Stock Market Closing On 15 October 2024: मंगलवार के कारोबारी सत्र में सुबह के ट्रेड के दौरान शानदार शुरुआत के बावजूद दिन में बिकवाली आ गई और बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. ऑटो आईटी और फार्मा स्टॉक्स में मुनाफावसूली के चलते बाजार में ये गिरावट आई है. हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के चलते रौनक दिखी. बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 153 अंकों की गिरावट के साथ 81,820 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 71 अंकों की गिरावट के साथ 25057 अंकों पर क्लोज हुआ है. 


सेक्टरोल अपडेट 


आज केकारोबार में बैंकिंग, एफएमसीजी, रियल एस्टेट, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी गई. जबकि ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल्स, एनर्जी, कमोडिटीज के स्टॉक्स में बिकवाली रही. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के चलते निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 121 अंकों के उछाल के साथ तो स्मॉल कैप इंडेक्स 211 अंकों के उछाल के साथ क्लोज हुआ है. 


चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स


बीएसई के 30 शेयरों में 9 स्टॉक्स तेजी के साथ जबकि 21 गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 18 तेजी के साथ और 30 गिरावट के साथ बंद हुए और दो स्टॉक्स के भाव में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. तेजी वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक 1.95 फीसदी, भारती एयरटेल 1.26 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.20 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 0.71 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.68 फीसदी, एचसीएल टेक 0.58 फीसदी, एनटीपीसी 0.27 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. गिरने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 2.47 फीसदी, रिलायंस 2.05 फीसदी, टाटा स्टील 1.58 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.07 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.01 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.    


26000 करोड़ रुपये बढ़ा मार्केट कैप 


सेंसेक्स-निफ्टी के गिरावट के साथ बंद होने के बावजूद बाजार के मार्केट कैप में उछाल रहा है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 463.88 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले सत्र में 463.62 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था. यानि आज के सत्र में 26000 करोड़ रुपये के बढ़त के साथ मार्केट कैपिटलाइजेशन रहा है. 


ये भी पढ़ें 


Real Estate Sector: रियल एस्टेट दिग्गज निरुपा शंकर ने जीरोधा के निखिल कामथ को बताया, क्यों सस्ते घर बनाना हुआ मुश्किल!