Stock Market Closing On 19 September 2024: भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार 19 सितंबर का कारोबारी सत्र शानदार रहा. बीएसई सेंसेक्स 83,773 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25,611.95 अंकों के लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा. हालांकि ऊपरी लेवल से बाजार आईटी स्टॉक्स और मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक्स में मुनाफावसूली के चलते नीचे आ गया. कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 236.57 अंकों के उछाल के साथ 83,184.30 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 38.25 अंकों के उछाल के साथ 25,415.80 अंकों पर क्लोज हुआ है.    


निवेशकों को भारी नुकसान 


शेयर बाजार भले ही तेजी के साथ बंद हुआ हो लेकिन मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक्स में गिरावट के चलते निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 465.69 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले सत्र में 467.72 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था. यानि आज के सत्र में निवेशकों को 2.03 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.  


चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स 


आज के ट्रेड में आज के कारोबार में बीएसई पर 4075 शेयर्स ट्रेड हुए जिसमें 1249 शेयर तेजी के साथ जबकि 2732 शेयर गिरकर बंद हुए. यानि चढ़ने वाले शेयरों से दोगुने स्टॉक्स गिरकर बंद हुए.  बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 शेयर तेजी के साथ और 11 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 27 शेयर तेजी के साथ और 23 गिरकर बंद हुए. चढ़ने वाले शेयरों में एनटीपीसी 2.45 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 1.82 फीसदी, टाइटन 1.56 फीसदी, नेस्ले 1.51 फीसदी, एचयूएल 1.21 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.99 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.81 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.81 फीसदी, भारती एयरटेल 0.75 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि अडानी पोर्ट्स 1.30 फीसदी, एल एंड टी 1.26 फीसदी, टीसीएस 1.14 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 0.91 फीसदी, एचसीएल टेक 0.86 फीसदी, टाटा स्टील 0.66 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.  


सेक्टोरल अपडेट 


आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, रियल एस्टेट, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर्स के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. जबकि आईटी, फार्मा, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, एनर्जी और मीडिया स्टॉक्स गिरकर बंद हुए. निफ्टी का मिड-कैप इंडेक्स दिन के हाई से 1850 अंक नीचे जा लुढ़का था जबकि स्मॉल-कैप इंडेक्स 680 अंक तक नीचे जा फिसला था. हालांकि निचले लेवल से दोनों ही इंडेक्स में रिकवरी लौटी. और मिड-कैप  इंडेक्स 400 और स्मॉल-कैप इंडेक्स 245 अंक गिरकर बंद हुआ है.    


ये भी पढ़ें 


NTPC Green Energy IPO: एनपीटीसी ग्रीन एनर्जी लेकर आ रही 2024 का सबसे धमाकेदार आईपीओ,10000 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी