(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बाजार में तेजी पर लगी ब्रेक, निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स 400 और निफ्टी 122 अंक गिरकर हुआ बंद
Share Market Today: अमेरिकी शेयर बाजार का इंडेक्स डाओ जोंस का फ्यूचर भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था जिसके चलते भारतीय बाजार में गिरावट आ गई.
Stock Market Closing On 11 September 2024: दो दिनों की शानदार तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गया है. बुधवार के कारोबारी सत्र में दोपहर बाद निवेशकों की बिकवाली के चलते बाजार में बड़ी गिरावट आ गई. सेंसेक्स दिन के हाई से 700 और निफ्टी 230 अंक नीचे जा लुढ़का. एनर्जी, ऑयल एंड गैस और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के चलते बाजार में ये गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 398 अंकों की गिरावट के साथ 81,523 अंकों पर क्लोज हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 123 अंकों की गिरावट के साथ 24,918 अंकों पर बंद हुआ है.
निवेशकों को 2.50 लाख करोड़ से ज्यादा नुकसान
बाजार में मुनाफावसूली के चलते आज के कारोबारी सत्र में निवेशकों को नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 463.49 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले कारोबारी सत्र में 460.96 करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेड में बाजार के मार्केट कैप में 2.53 लाख करोड़ रुपये की कमी देखने को मिली है.
चढ़ने - गिरने वाले स्टॉक्स
सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 10 स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए जबकि 20 गिरकर क्लोज हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 13 तेजी के साथ जबकि 37 गिरकर बंद हुए. तेजी वाले शेयरों में एशियन पेंट्स 2.18 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.57 फीसदी, सन फार्मा 0.88 फीसदी, एचयूएल 0.58 फीसदी, एचसीएल टेक 0.39 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.37 फीसदी, आईटीसी 0.19 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.08 फीसदी, भारती एयरटेल 0.05 फीसदी की तेजी के साथ क्लोज हुआ है. गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 5.77 फीसदी, एनटीपीसी 1.56 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.53 फीसदी, एल एंड टी 1.51 फीसदी, एसबीआई 1.45 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 1.42 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
सेक्टरोल अपडेट
आज के कारोबार में एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में खऱीदारी रही. इसके अलावा बैंकिंग, आईटी, ऑटो, फार्मा, हेल्थकेयर, मेटल्स, एनर्जी, ऑयल एंड गैस, मीडिया सेक्टर के शेयर गिरकर बंद हुए. आज के कारोबार सत्र में मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें