अडानी पोर्ट्स-SBI के स्टॉक्स की बदौलत शानदार तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, बैंक निफ्टी-मिडकैप शेयरों में बंपर तेजी
Stock Market Today: निवेशकों की खरीदारी के चलते बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 452.18 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.
Stock Market Opening On 3 December 2024: शानदार ग्लोबल संकेतों के चलते इस हफ्ते लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है. निवेशकों की खरीदारी खासतौर से बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी के चलते बीएसई सेंसेक्स 280 अंकों के उछाल के साथ 80,529 अंकों पर खुला है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 90 अंकों के उछाल के साथ 24,367 अंकों पर खुला है. आज के सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार तेजी देखी जा रही है. बाजार में इस तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में 2.50 लाख करोड़ रुपये का उछाल आया है और बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 452.18 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.
तेजी - गिरने वाले शेयर्स
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 स्टॉक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 10 शेयर्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे. तेजी वाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स 3.65 फीसदी, एसबीआई 1.64 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.14 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.14 फीसदी, एचसीएल टेक 1.07 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.78 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.59 फीसदी, रिलायंस 0.56 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.46 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. गिरने वाले शेयरों में आईटीसी 2.04 फीसदी, भारती एयरटेल 1.04 फीसदी, सन फार्मा 0.70 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.55 फीसदी, पावर ग्रिड 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
सेक्टरोल अपडेट
आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर्स शानजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. जबकि एफएमसीजी कंजम्पशन और फार्मा सेक्टर्स के शेयरों में बिकवाली है. आज के कारोबार में निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 407 अंकों के उछाल के साथ 57405 और निफ्टी का स्मॉलकैप इंडेक्स 135 अंकों की तेजी के साथ 18,890 अंकों पर कारोबार कर रहा है. इंडिया VIX 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 14.51 पर ट्रेड कर रहा है.
एशियाई बाजारों में शानदार तेजी
आज एशियाई शेयर बाजारों में जोरदार तेजी देखी जा रही है जिसके चलते भारतीय बाजार का जोश हाई है. निकेई 875 अंक या 2.27 फीसदी ताईवान का बाजार 343 अंक या 1.51 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें