घरेलू निवेशकों की खरीदारी के चलते निचले लेवल से शेयर बाजार में लौटी तेजी, बैंकिंग स्टॉक्स की बदौलत सेंसेक्स-निफ्टी उछाल के साथ बंद
Stock Market Today: सुबह मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये तक नीचे गिर गया था. लेकिन बाजार बंद होने पर निवेशकों की संपत्ति 1 लाख करोड़ रुपये के उछाल के साथ मार्केट कैप 458.21 लाख करोड़ रुपये रहा है.
![घरेलू निवेशकों की खरीदारी के चलते निचले लेवल से शेयर बाजार में लौटी तेजी, बैंकिंग स्टॉक्स की बदौलत सेंसेक्स-निफ्टी उछाल के साथ बंद BSE Sensex NSE Nifty Recovers From Days Low Due To Huge Buying from DII Banks Stocks Axis Bank ICICI Bank Leads the Pack घरेलू निवेशकों की खरीदारी के चलते निचले लेवल से शेयर बाजार में लौटी तेजी, बैंकिंग स्टॉक्स की बदौलत सेंसेक्स-निफ्टी उछाल के साथ बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/335e1011ef2bc0cd4e8c75d193baf2e41728364422313314_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Closing On 18 October 2024: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में निवेशकों ने राहत की सांस ली है. सुबह बाजार जोरदार गिरावट के साथ खुला था. लेकिन दिन के ट्रेड के दौरान निचले लेवल से घरेलू निवेशकों की बाजार में खरीदारी लौटने के चलते बाजार ने अपने नुकसान की भरपाई कर ली. बैंकिंग - ऑटो और फार्मा शेयरों में खरीदारी के चलते बाजार में ये रिकवरी आई है. निचले लेवल से सेंसेक्स में 1000 और निफ्टी में 300 अंकों का उछाल देखने को मिला है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 218 अंकों की गिरावट के साथ 81,224 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 104 अंकों के उछाल के साथ 24,854 अंकों पर बंद हुआ है.
तेजी और गिरने वाले शेयर्स
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 स्टॉक्स तेजी के साथ और 11 गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 33 उछाल के साथ और 17 गिरकर क्लोज हुए. चढ़ने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक 5.75 फीसदी, विप्रो 3.59 फीसदी, आईशर मोटर्स 2.98 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 2.90 फीसदी, श्रीराम फाइनेंस 2.80 फीसदी, हिंडाल्को 2.50 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ 2.40 फीसदी की उछाल के साथ क्लोज हुआ है. गिरने वाले शेयरों में इंफोसिस 4.22 फीसदी, ब्रिटैनिया 1.98 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.87 फीसदी, नेस्ले 1.21 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.82 फीसदी, बजाज ऑटो 0.77 फीसदी, एचसीएल टेक 0.60 फीसदी के उछाल के साथ क्लोज हुआ है.
सेक्टरोल अपडेट
बाजार में ये तेजी बैंकिंग स्टॉक्स के चलते आई है. निफ्टी बैंक 805 अंकों की उछाल के साथ क्लोज हुआ है. इसके अलावा ऑटो सेक्टर, फार्मा सेक्टर, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. गिरने वाले सेक्टर्स में सबसे बड़ी गिरावट आईटी स्टॉक्स में देखने को मिली है. निफ्टी का आईटी इंडेक्स 627 अंक गिरकर बंद हुआ है. इसके अलावा ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी शेयरों में भी बिकवाली देखी गई. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में आज हरियाली लौट आई जो सुबह के ट्रेड में भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)