Stock Market Closing On 4 September 2024: ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. अमेरिकी और एशियाई बाजारों में गिरावट के चलते भारतीय बाजारों में मुनाफावसूली देखी गई. हालांकि निचले लेवल से बाजार ने भारी रिकवरी की है. सुबह सेंसेक्स एक समय 700 अंक, तो निफ्टी करीब 200 अंक नीचे जा फिसला था. लेकिन फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में लौटती खरीदारी के चलते बाजार रिकवर करने में सफल रहा. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 203 अंकों की गिरावट के साथ 82,352 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 81 अंकों की गिरावट के साथ 25,198 अंकों पर बंद हुआ है.  


चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स 


आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 11 स्टॉक्स तेजी के साथ और 19 गिरकर बंद हुए. निफ्टी क 50 शेयरों में 19 शेयर तेजी के साथ और 31 गिरकर बंद हुए. बीएसई पर कुल 4047 शेयर्स की ट्रेडिंग हुई जिसमें 1925 शेयर्स तेजी के साथ तो 2028 शेयर्स गिरकर बंद हुए. 94 शेयर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. तेजी वाले शेयरों में एशियन पेंट्स 2.39 फीसदी, एचयूएल 1.74 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.31 फीसदी, सन फार्मा 1.18 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.43 फीसदी, रिलायंस 0.34 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.25 फीसदी, भारती एयरटेल 0.18 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि गिरने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 1 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.20 फीसदी, एसबीआई 1.06 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.11 फीसदी, इंफोसिस 0.95 फीसदी, टाटा स्टील 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


मार्केट कैप में गिरावट


भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के चलते मार्केट कैप में कमी आई है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 465.276 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 465.54 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सेशन में मार्केट कैप में 28000 करोड़ रुपये की कमी देखने को मिली है. 


सेक्टोरल अपडेट


आज के कारोबार में फार्मा, एफएमसीजी, रियल एस्टेट, मीडिया, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. जबकि बैंकिंग, आईटी, ऑटो, मेटल्स, एनर्जी, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही है. आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स भी गिरकर बंद हुए. 


ये भी पढ़ें 


Crude Oil Price: कच्चा तेल 70 डॉलर/बैरल के नीचे फिसला, आ गया पेट्रोल-डीजल के दाम घटाकर महंगाई कम करने का मौका