Stock Market Closing On 9 August 2024: ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. आईटी, एनर्जी और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते बाजार में ये तेजी रही. अमेरिका में मंदी आने का खतरा टलता नजर आ रहा है जिसके चलते बाजार में ये तेजी देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 820 अंकों की तेजी के साथ 79,706 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 250 अंकों की तेजी के साथ 24,367 अंकों पर क्लोज हुआ है. 


तेजी वाले शेयर्स 


आज के कारोबार में टाटा की ट्रेंट का शेयर 11.18 फीसदी या 631 रुपये की तेजी के साथ 6275 रुपये का लाइफटाइम हाई पर बंद हुआ है. इसके अलावा आईशर मोटर्स 5.54 फीसदी, ओरैकल फिन सर्विसेज 5 फीसदी, इंफोएज 4.37 फीसदी, एमसीएक्स इंडिया 3.92 फीसदी, सन टीवी नेटवर्क 3.68 फीसदी, केनरा बैंक 3.27 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. इसके अलावा लुपिन, ओएनजीसी, श्रीराम फाइनेंस के शेयरों में भी भारी खरीदारी देखी गई.   


गिरने वाले स्टॉक्स 


बाजार में तेजी के बावजूद जिन शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली है उसमें सेल 5.89 फीसदी, अपोलो टायर्स 3.84 फीसदी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम 3.21 फीसदी, एमआरएफ 2.48 फीसदी, डाबर इंडिया 2.12 फीसदी, गुजरात गैस 1.76 फीसदी, डालमिया भारत 1.66 फीसदी, बीपीसीएल 1.45 फीसदी, गोदरेज कंज्यूमर 1.30 फीसदी, मैक्स फाइनेंशियल 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.  


4 लाख करोड़ से ज्यादा बढ़ी निवेशकों की संपत्ति 


बाजार में शानदार तेजी की बदौलत निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 450.14 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 445.75 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था. आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 4.39 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है.  


सेक्टरोल अपडेट


आज के ट्रेड में सभी सेक्टर्स के शेयरों में तेजी रही. बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, एनर्जी, एफएमएसीजी, रियल एस्टेट, मीडिया, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली है.  मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज के सेशन में तेजी रही.  


ये भी पढ़ें 


NBCC Share Price: एनबीसीसी को श्रीनगर में टाउनशिप डेवलप करने के लिए मिला 15000 करोड़ रुपये का आर्डर, स्टॉक बना रॉकेट