Sensex To Touch 80,000: भारतीय शेयर बाजार ने बीते तीन सालों से लगातार निवेशकों को जमकर पैसा बनाकर दिया है. माना जा रहा है कि 2020, 2021, 2022 के बाद 2023 में भारतीय शेयर बाजार में तेजी बनी रह सकती है. बीएसई सेंसेक्स 2023 के दिसंबर महीने कर 80,000 के आंकड़े को छू सकता है. ये भविष्यवाणी आई है विदेशी ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की तरफ से. 


20 अरब डॉलर का निवेश संभव
मॉर्गन स्टैनली ने कहा है कि अगर भारत को ग्लोबल बॉन्ड सूचकांक ( Global Bond Indices) में शामिल कर लिया जाता है तो अगले 12 महीनों में देश में 20 बिलियन डॉलर के करीब निवेश आ सकता है. मॉर्गन स्टैनली ने पहले 2022 में ही भारत के इस सूचकांक में शामिल होने की उम्मीद जाहिर की थी. लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें थोड़ा विलम्ब हो सकता है. बॉन्ड सेटलमेंट के नियमों और टैक्स जटिलता जैसे मुद्दों का निदान किया जाना पहले जरूरी है. 


कच्चे तेल के दामों में कमी का फायदा!
मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक कमोडिटी प्राइसेज जैसे तेल और फर्टिलाइजर की कीमतों में कमी आती है और 2022-25 तक सलाना 25 फीसदी के दर से अर्निंग ग्रोथ देखने को मिलता है तो सेंसेक्स 80,000 के आंकड़े को छू सकता है. मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक अगर रूस-यूक्रेन का प्रभाव 2023 में नहीं पड़ा और अमेरिका में मंदी नहीं आई, सरकार की तरफ से नीतिगत समर्थन मिलता रहा आरबीआई ने ब्याज दरें नहीं बढ़ाई तो सेंसेक्स का बेस केस टारगेट 68,500 है. लेकिन कमोडिटी के दामों में उछाल आई और आरबीआई ने ब्याज दरें तेजी से बढ़ाई, अमेरिका यूरोप में मंदी के चलते भारत का विकास पर असर पड़ा तो सेंसेक्स 52,000 तक गिर सकता है. लेकिन इसकी संभावना केवल 20 फीसदी है.  


2023 के पहले छमाही में सुस्ती
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि महंगे वैल्यूएशन और लगातार तेजी के चलते 2023 के पहले छमाही में बाजार में जारी तेजी पर ब्रेक लग सकती है. जिसका फायदा दूसरे इमर्जिंग मार्केट को मिल सकता है. 


रिकॉर्ड हाई पर सेंसेक्स-निफ्टी 
बहरहाल 28 नवंबर 2022 को बीएसई सेंसेक्स 62,700 को छूने के बाद रिकॉर्ड हाई 62,504 और निफ्टी 18614 को छूने के बाद अपने लाइफटाईम हाई 18562 पर बंद हुआ है.   


ये भी पढ़ें 


SIP Hits Luxury Car Sales: SIP में बढ़ते निवेश के चलते नहीं बिक रही भारत में लग्जरी कारें, Mercedes-Benz का अजीबोगरीब बयान!