Multibagger Stock: BSE के स्टॉक ने 5 सालों में शेयरधारकों को दिया 30 गुना रिटर्न, NSE IPO के आने तक बनी रहेगी रौनक!
BSE Share Prices: 6 दिसंबर के कारोबारी सत्र में ऑलटाइम हाई को छूने के बाद बीएसई का शेयर 5400 रुपये के ऐतिहासिक हाई पर क्लोज हुआ है.
Multibagger Stock BSE: देश के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) पर लिस्टेड कंपनियों ने शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को भरपूर पैसा कमा कर दिया है. लेकिन जिन निवेशकों के पास बीएसई के शेयर्स हैं उन्हें इसके शेयर्स ने साल 2024 में मल्टीबैगर रिटर्न बनाकर दिया है. 2024 में बीएसई के स्टॉक में 150 फीसदी का उछाल आ चुका है और पिछले दो दिनों में ही बीएसई के शेयर में 20 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
2024 में 150 फीसदी का मिला रिटर्न
बीएसई के स्टॉक में तेजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक जनवरी 2024 को स्टॉक 2200 रुपये पर ट्रेड कर रहा था जो 6 दिसंबर को अब 5400 रुपये के लेवल पर जाकर कारोबार कर रहा है. यानि इसी वर्ष स्टॉक में करीब 150 फीसदी का उछाल आ चुका है. आज भी स्टॉक 4.53 फीसदी या 227 रुपये के उछाल के साथ अपने ऑलटाइम हाई 5445 रुपये पर जा पहुंचा है.
5 सालों में 30 गुना हो गया पैसा
साल 2017 में बीएसई अपना आईपीओ लेकर आई थी. कंपनी ने 806 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर बाजार से पैसा जुटाये थे. कंपनी ने साल 2022 में अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर्स भी जारी किए हैं. हर शेयरधारकों को 2:1 अनुपात में बोनस शेयर्स जारी किए गए. यानि एक शेयर के बदले में दो बोनस शेयर शेयरधारकों को जारी किया गया. बीएसई के स्टॉक ने 2 सालों में अपने शेयरधारकों को 826 फीसदी और 5 सालों में 30 गुना से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.
क्यों आ रही बीएसई के शेयर में तेजी
जब से देश के सबसे बड़े स्टॉक मार्केट नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आईपीओ को लेकर चर्चा तेज हुई है तभी से बीएसई के स्टॉक में तेजी देखी जा रही है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आईपीओ आने की संभावना के बाद से बीएसई के शेयर में जोरदार उछाल देखा जा रहा है. जानकारों का कहना है कि एनएसई की लिस्टिंग के चलते बीएसई के शेयर्स की रिरेटिंग हो सकती है इसी के चलते बीएसई के स्टॉक का जोश हाई है.
ये भी पढ़ें