BSNL 5G Service: BSNL के लाखों ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, जानें कब से शुरू होगी 5G सर्विस
केंद्रीय सूचना और तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 2024 में भारत संचार निगम लिमिटेड BNSL 5G सर्विस शुरू करेगी. जानिए ये बातें उन्होंने किस कार्यक्रम में कही है.
BSNL 5G Service: देश की सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) 5जी सर्विस (5G Service) 2024 में शुरू करेगी. केंद्रीय सूचना और तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Telecom Minister Ashwini Vaishnaw) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि बीएसएनएल ने 4जी नेटवर्क (BSNL 4G) शुरू करने के लिए टीसीएस (TCS) और सी-डॉट (C-DOT) के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को शॉर्टलिस्ट किया है, जिसे अनुबंध के तहत ऑर्डर देने के लगभग 1 साल में 5जी में अपग्रेड कर दिया जाएगा.
ओडिशा में 5G सर्विस शुरू
सूचना और तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "बीएसएनएल 2024 में 5जी सेवाएं शुरू करेगा. उन्होंने यह बातें ओडिशा में जियो (JIO) और एयरटेल (Airtel) की 5G सेवाएं (5G Services) शुरू करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कही है. इस दौरान मंत्री वैष्णव के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) भी मौजूद रहे.
पूरे ओडिशा में 2 साल में होगा 5G
दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, "पूरे ओडिशा को 2 साल में 5G सेवाओं से कवर कर दिया जाएगा. भुवनेश्वर और कटक में आज से 5G सेवाएं शुरू हो गई है. अश्विनी वैष्णव ने 26 जनवरी 2023 से पहले राज्य में 5G सेवाएं शुरू करने का वादा किया था. जिसे समय पर पूरा कर लिया गया है.
लगेंगे 5000 मोबाइल टावर
मंत्री वैष्णव ने कहा कि मोदी सरकार (Modi Govt) ने राज्य में दूरसंचार कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए 5,600 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि "ओडिशा में 100 गांवों को कवर करने वाली 4G सेवाओं के लिए 100 टावर लॉन्च कर दिए हैं. इस दौरान राज्य में वर्ल्ड क्लास कम्यूनिकेशन फैसिलिटीज वाले 5000 मोबाइल टावर लगाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें