Budget 2020: 'हलवा रस्म' में भाग लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को केंद्रीय बजट की उलटी गिनती का शुभारंभ किया है. संसद में बजट एक फरवरी को पेश होगा. इस बार वित्त मंत्री सीतारमण अपना दूसरा बजट पेश करेंगी. इससे पहले उन्होंने जुलाई 2019 में चुनाव बाद बजट पेश किया था. 'हलवा रस्म' बजट 2020-21 से संबंधित दस्तावेजों की छपाई की शुरुआत से जुड़ी है. वित्त मंत्रालय की यह वार्षिक परंपरा बजट पेश किए जाने से कुछ दिनों पहले आयोजित होती है. आज हम आपको केंद्रीय बजट से जुड़े ऐसे ही 10 दिलचस्प फैक्ट्स बता रहे हैं.


1. आज़ादी के बाद स्वतंत्र भारत का पहला केंद्रीय बजट 26 नवंबर 1947 को भूतपूर्व वित्त मंत्री आरके षणमुखम चेट्टी की तरफ से पेश किया गया था.


2. भूतपूर्व प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के नाम संसद में सबसे ज्यादा बजट पेश करने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 10 बार केंद्रीय बजट संसद में पेश किया. दूसरे नंबर पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का नाम आता है जो नौ बार संसद में बजट पेश कर चुके हैं. पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी अपने वित्त मंत्री बनने के दौरान आठ बार संसद में बजट पेश कर चुके हैं.


3. साल 1964 और 1968 में 29 फरवरी को मोरारजी देसाई ने अपने जन्मदिन पर केंद्रीय बजट पेश किया था, वे ऐसा करने वाले एकमात्र वित्त मंत्री हैं.


4. 1969 में वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के इस्तीफे के बाद, भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वित्त मंत्रालय का पदभार संभाला. निर्मला सीतारमण से पहले इंदिरा गांधी एकमात्र महिला थीं जिन्होंने वित्त मंत्रालय का पदभार संभाला था.


5. बजट पेश करने से करीब 10-12 दिन पहले एक परंपरागत 'हलवा सेरेमनी' का आयोजन किया जाता है. जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए मीठे पकवान के रूप में हलवा तैयार किया जाता है. इस हलवा को खुद वित्त मंत्री की तरफ से बनवाया जाता है. हलवा सेरेमनी का पारंपरिक महत्व यह है कि किसी भी महत्वपूर्ण कार्य की शुरुआत से पहले मीठा खाया जाना चाहिए. मीठे पकवान को खाने के बाद ये अधिकारी देश-दुनिया से पूरी तरह कट कर नॉर्थ ब्लॉक में रहते हैं और बजट का दस्तावेज तैयार करते हैं. इन कर्मचारियों से न कोई मिल सकता और न ही इन कर्मचारियों को किसी से बात करने की इजाजत होती है. बजट का काम पूरी गोपनीयता में किया जाता है.


6. 1997-98 में संवैधानिक संकट गहराने के बाद केंद्रीय बजट को बिना किसी बहस के पारित किया गया था. उस दौरान वित्त मंत्री आईके गुजराल ने अपने मंत्रालय से इस्तीफा दे दिया था. वित्तीय वर्ष 1997-98 के केंद्रीय बजट को पारित करने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया गया था.


7. वित्त मंत्री पी चिदंबरम की तरफ से पेश किए गए वित्तीय वर्ष 1997-98 के केंद्रीय बजट को 'ड्रीम बजट' कहा गया था, क्योंकि उस वक्त कई आर्थिक सुधार किए गए थे जिनमें- आयकर दरों में कमी, कॉर्पोरेट टैक्सों पर सरचार्ज हटाने और कॉरपोरेट टैक्स दरों में कमी करना शामिल था.


8. साल 1999 तक फरवरी के आखिरी वर्किंग डे के दिन शाम 5 बजे केंद्रीय बजट की घोषणा की जाती थी. एनडीए सरकार के पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने साल 1999 में सुबह 11 बजे बजट पेश किया. इसके बाद यह परंपरा बन गई और बजट फरवरी के आखिरी वर्किंग डे के दिन सुबह 11 बजे पेश किया जाने लगा. हालांकि, साल 1991 में बजट सुबह 11 पेश किया जा चुका है.


9. 2016 तक केंद्रीय बजट फरवरी के अंतिम वर्किंग डे पर संसद में पेश किया जाता रहा है. मगर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साल 2017 में परंपरा बदल दी और केंद्रीय बजट 1 फरवरी पेश किया.


10. इसी तरह 2016 तक केंद्रीय बजट से कुछ दिन पहले रेल बजट पेश किया जाता था. साल 2017 में रेल बजट को केंद्रीय बजट के साथ ही पेश किया गया. ऐसा होने से पिछली 92 साल की पुरानी परंपरा को बदल गई और रेल बजट और आम बजट एक साथ पेश होने लगा.


यह भी पढ़ें-


Budget 2020: जानें- कितने तरह के होते हैं बजट, यहां पढ़ें पूरी जानकारी