नई दिल्ली: वाणिज्य मंत्रालय ने टैक्स फ्री अल्कोहल और सिगरेट की खरीद को सामित करने का फैसला किया है. इसके लिए मंत्रालय ने केवल एक बोटल अल्कोहल की खरीद को ही ड्यूटी फ्री किया है. इस कदम के जरिए सरकार गैर जरूरी सामनों के आयात को सीमित करना चाहती है.


सूत्रों का कहना है कि मंत्रालय ने अपने वित्तीय समकक्ष को सुझाव दिया है कि वह ड्यूटी फ्री सिगरेट और अल्कोहल की खरीद पर रोक लगा सकती है. वाणिज्य मंत्रालय इन सुझावों को आगामी संघीय बजट में लाने का प्रस्ताव दिया है. इन सुझावों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फरवरी को लाया गया है.


अब विदेशी नागरिकों को देश में केवल एक दो लीटर शराब की बोतल और एक पैकेट सिगरेट की खरीदने की ही अनुमति होगी. सूत्रों के अनुसार, देश में विदेशी नागरिकों के केवल लीटर शराब और एक पैकेट सिगरेट के इस्तेमाल की ही अनुमति होगी.


इन वित्तीय सुझावों के महत्व को सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है. सरकार इन उपायों के द्वारा गैर जरूरी व्यापारिक घटे को कम करना चाहती है. गौरतलब है कि अभी तक देश में विदेशी नागरिकों को 50,000 तक की खरीद पर आयात ड्यूटी से छूट दी गई है. इसके साथ ही वाणिज्य मंत्रालय ने कस्टम ड्यूटी में भी बृद्धि का सुझाव दिया है.


सूत्रों का कहना है कि सरकार पेपर, फुटवियर, रबर के सामान और खिलौनों के आयात को हतोत्साहित करके मेक इन इंडिया को प्रमोट करना चाहती है. जिससे देश की विनिर्माण उद्योग को गति दी जा सके.


मंत्रालय ने प्रस्तावित किया है कि300 आइटम्स के विभिन्न सेक्टर्स के बेसिक कस्टम और आयात ड्यूटी को वैज्ञानिक ढंग से पुनर्गठित किया जाएगा. जिसमें फर्नीचर, रसायन, रबर और पेपर के ब्रांडों को सम्मिलित हैं.