Budget 2021: कब तक पूरा होगा Air India का विनिवेश? विमान कंपनी को बेचने पर बजट में साफ की गई स्थिति
एयर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया जारी है. कई पक्षों ने पिछले महीने इसके लिए ईओआई सरकार को दिए हैं. उम्मीद है कि सरकार आने वाले सप्ताहों में योग्य बोलीदाताओं के नामों का ऐलान करेगी.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार की ओर से आम बजट 2021 संसद में पेश किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से ये बजट संसद में रखा गया. इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में कहा कि एयर इंडिया का विनिवेश 2021-22 में पूरा हो जाएगा और इस राष्ट्रीय विमान वाहक के वित्तीय पुनर्गठन के तहत एक विशेष विशेष प्रयोजन वाहन के गठन के लिए 2,268 करोड़ रुपये आवंटित किए.
एयर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया जारी है. कई पक्षों ने पिछले महीने इसके लिए ईओआई सरकार को दिए हैं. उम्मीद है कि सरकार आने वाले सप्ताहों में योग्य बोलीदाताओं के नामों का ऐलान करेगी. कर्ज के संकट में फंसी राष्ट्रीय विमानन कंपनी के वित्तीय पुनर्गठन के तहत एयर इंडिया एसेट होल्डिंग लिमिटेड के नाम से एक विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) की स्थापना की गई है.
वित्त वर्ष 2021-22 के बजट दस्तावेजों के मुताबिक इस विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) को अगले वित्त वर्ष के लिए 2,268 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि एयर इंडिया और पवन हंस का विनिवेश 2021-22 में पूरा होगा.
उड्डयन मंत्रालय को इतनी राशि आवंटित वर्ष 2021-22 के आम बजट में नागरिक उड्डयन मंत्रालय को 3,224 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो चालू वित्त वर्ष के लिए आवंटित राशि 4,131 करोड़ रुपये से 22 प्रतिशत कम है. पिछले साल के बजट में मंत्रालय के लिए 3,797 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, लेकिन बाद में इसे संशोधित कर 4,131 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया गया. सरकार ने सोमवार को 2021-22 के लिए क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के लिए 600 करोड़ रुपये का आवंटन किया, जो चालू वित्त वर्ष के मुकाबले 14.28 प्रतिशत कम है.
यह भी पढ़ें: Budget 2021: इस उम्र के लोगों को अब ITR भरने की दरकार नहीं, बजट में सरकार ने रखी ये शर्त Budget 2021: सोना-चांदी खरीदने वालों की होगी बल्ले-बल्ले, बजट में हुआ ये खास ऐलान