Budget 2021: शराब पर 100% सेस लगाने के बाद भी नहीं बढ़ेंगे दाम! यहां समझिए पूरा गणित
बजट में एल्कोहल बेवरेज पर 100 फीसदी एग्रिकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट सेस लगाए जाने की बात कही गई है. इसके बाद माना जा रहा है कि शराब के दामों में बढ़ोतरी होगी लेकिन ऐसा लगता नहीं है.
नई दिल्ली: देश का आम बजट पेश हो चुका है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2021 पेश किया. इस बजट में कोरोना महामारी के बाद देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कई ऐलान किए गए हैं. वहीं एग्रिकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट सेस लगाए जाने की घोषणा भी की गई है. इसके बाद लोगों के मन में सवाल है कि क्या शराब के दामों में भी इजाफा होगा?
दरअसल, बजट में एल्कोहल बेवरेज पर 100 फीसदी एग्रिकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट सेस लगाए जाने की बात कही गई है. इसके बाद माना जा रहा है कि शराब के दामों में बढ़ोतरी होगी लेकिन ऐसा लगता नहीं है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस सेस के बावजूद भी शराब महंगी नहीं होगी.
ये है वजह बजट में शराब पर 100 फीसदी सेस तो लगाया गया है लेकिन दूसरी तरफ सरकार की ओर से शराब पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में भी कटौती की है. बता दें कि पहले आयात की गई 80 फीसदी एल्कोहल वाली शराब पर 150 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगाई जाती थी. हालांकि सरकार की ओर से अब इस कस्टम ड्यूटी में कमी लाई गई है.
सरकार अब इस पर सिर्फ 50 फीसदी ही कस्टम ड्यूटी वसूल करेगी. इसका मतलब है कि सरकार की ओर से सेस लगाकर जितने दाम बढ़ाए गए वो कस्टम ड्यूटी घटाकर कम कर दिए गए. ऐसे में जानकारों का कहना है कि शराब की कीमतों में कुछ खास बदलाव नहीं दिखेगा. सरकार का कहना है कि दो फरवरी से ही एग्रिकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट सेस लागू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: बजट 2021 की 21 बड़ी बातें, एक क्लिक में जानें A to Z जानकारी बजट 2021: हेल्थ से कृषि तक... निर्मला सीतामरण ने किए कई बड़े ऐलान, लेकिन मीडिल क्लास को मिली मायूसी