एक्सप्लोरर
Advertisement
बजट 2021: इकोनॉमी को पटरी पर लाने की चुनौती के बीच 12 से 14 फीसदी ज्यादा खर्च करेगी सरकार
कोरोना संक्रमण से लड़खड़ाई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की सरकार के सामने भारी चुनौती है. इसलिए सरकार बजट 2021 में खर्च के प्रावधान को बढ़ाना चाहती है. इसी बीच खबर आई है कि सरकार इस बार के बजट में बजट प्रावधानों को 12 से 14 फीसदी के बीच बढ़ाना चाहती है.
सरकार के सूत्रों का कहना है कि सरकार वित्त वर्ष 2021-22 में बजट प्रावधानों को 12 से 14 फीसदी बढ़ाना चाहती है. सरकार का इरादा हेल्थ, इन्फ्रास्ट्रक्चर और एजुकेशन सेक्टर में बजट आवंटन बढ़ाने का है.
स्कीमों को दुरुस्त कर सकती है सरकार
सूत्रों का कहना है कि बजट में राजकोषीय घाटे का अनुमान थोड़ा बढ़ाया जा सकता है कि ताकि सरकार की ओर से खर्च के प्रावधानों का दायरा और बढ़ाया जा सके. बजट में केंद्र समर्थित उन स्कीमों को खत्म कर दिया जा सकता या उनमें सुधार किया जा सकता है जिनकी उपयोगिता खत्म हो चुकी है. इन योजनाओं के बदले सार्वजनिक निवेश को बढ़ावा देने वाली कुछ स्कीमों को शुरू किया जा सकता है. चालू वित्त वर्ष में सरकार के खर्च का बजट 30.42 लाख करोड़ रुपये का है. लेकिन कोविड की वजह से खर्च बढ़ाने की जरूरत के बावजूद इसमें ज्यादा बढ़ोतरी की गुंजाइश नहीं है.
राजकोषीय घाटे में हो सकता है इजाफा
सरकार ने राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 3.5 फीसदी निर्धारित किया है. यह वित्त वर्ष 2021-22 में 6.5 से 7.1 फीसदी तक जा सकता है. इसलिए वित्त वर्ष 2021-22 का बजट 35 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का हो सकता है. बजट तैयारियों से जुड़े एक अधिकारी ने कहा के सरकार का खर्च करना है शाहखर्ची नहीं. सरकार की ओर से इस तरह खर्च किया जा सके ताकि लक्ष्य के मुताबिक नतीजे हासिल किए जा सकें.
Education Sector Budget 2021 Expectations: कोरोना के बाद ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बजट में क्या ऐलान कर सकती है सरकार?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion