नई दिल्ली: देश का आम बजट पेश हो चुका है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2021-22 का बजट संसद में पेश किया. वहीं बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट 2021 एक ऐसे समय में आया है जब हम सब लोग अर्थव्यवस्था को अधिक गति देने की इच्छा रखते हैं. हमने सोचा कि यह प्रोत्साहन गुणात्मक रूप से अच्छी तरह से खर्च किया जाएगा और यदि हम बुनियादी ढांचे (इंफ्रास्ट्रक्चर) पर बड़ा खर्च करते हैं तो आवश्यक मांग को बढ़ावा दिया जाएगा.


बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने पिछले साल जो कुछ देखा उसके चलते स्वास्थ्य क्षेत्र को बजट में बड़ी जगह दी गई है. जिसमें प्रयोगशालाओं की स्थापना, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, ब्लॉक्स में क्रिटिकल केयर सेंटर की स्थापना, टेस्टिंग लैब आदि शामिल हैं.


दो महत्वपूर्ण विशेषताएं


उन्होंने कहा कि अगर इस बजट की दो महत्वपूर्ण विशेषताएं हैं. इनमें यह है कि हमने बुनियादी ढांचे पर बड़ा खर्च करना चुना है. इनमें सड़कें, बिजली उत्पादन, पुल, बंदरगाहों और अन्य शामिल है. दूसरी विशेषता के रूप में, मुझे स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की आवश्यकता है और यहां तक कि बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए क्षमताओं को भी सामने लाना है, जो हमने पिछले साल में जाना था.


इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट का बड़ा हिस्सा इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य क्षेत्र को दिया गया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बजट में कृषि को जगह नहीं मिली. NABARD के लिए आवंटन बढ़ाया गया है ताकि किसानों तक ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले.


यह भी पढ़ें:
Budget 2021 Income Tax Slab: टैक्स में राहत की उम्मीद लगाए लोगों को लगा झटका, टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
Budget 2021 for Agriculture: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फिर दोहराया- किसानों की आय को बढ़ाकर दोगुना करेंगे