नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 का आम बजट आज संसद में पेश किया. वहीं इस दौरान भारतीय शेयर बाजार में बंपर तेजी देखने को मिली है. बजट के दिन सेंसेक्स 2400 अंकों से ज्यादा चढ़ा तो वहीं निफ्टी में 700 अंकों की तेजी देखने को मिली. वहीं पिछले 20 सालों के इतिहास को देखें तो बजट के दिन शेयर बाजार इंडेक्स की ये अब तक की सबसे बड़ी तेजी है. इससे पहले इंडेक्स में बजट के दिन इतनी बड़ी तेजी कभी देखने को नहीं मिली.


पिछले दिनों की लगातार गिरावट के बाद सोमवार को बजट के दिन शेयर बाजार गुलजारा रहा. कोराबार के शुरुआत से ही शेयर बाजार में तेजी बनी रही और आखिर तक बाजार की ये तेजी कायम रही. सोमवार को सेंसेक्स 2314.84 अंक (5%) बढ़त के साथ 48600.61 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 646.60 अंक (4.74%) बढ़त के साथ 14281.20 के स्तर पर बंद हुई.


कितना बना हाई?


वहीं बजट के दिन सेंसेक्स के दिन का हाई 48764.40 अंक रहा. वहीं निफ्टी का आज का हाई 14336.35 अंक रहा. इसके अलावा बैंक निफ्टी में 2700 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. बैंक निफ्टी का पिछला क्लोजिंग प्राइज 30565.50 था. वहीं आज का हाई 33305.30 रहा. वहीं बैंक निफ्टी आज 33089.05 के स्तर पर बंद हुआ.


हरे निशान में इंडेक्स


बजट के दिन सभी इंडेक्स हरे निशान पर देखे गए. एफएमसीजी इंडेक्स करीब 2 फीसदी, ऑटो इंडेक्स करीब 4.5 फीसदी, फाइनेंस सर्विस इंडेक्स करीब 8 फीसदी, मेटल इंडेक्स करीब 5 फीसदी, इंफ्रा इंडेक्स करीब 5 फीसदी, आईटी इंडेक्स करीब 1.50 फीसदी तेज रहा. हालांकि फार्मा इंडेक्स मार्केट क्लोजिंग के साथ ही 0.55 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ.


यह भी पढ़ें:
Budget 2021 Income Tax Slab: टैक्स में राहत की उम्मीद लगाए लोगों को लगा झटका, टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
Budget 2021 for Agriculture: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फिर दोहराया- किसानों की आय को बढ़ाकर दोगुना करेंगे