Budget 2021 Stock Market: शेयर बाजार का बजट को थंप्सअप, शुरुआती घंटे में 850 अंक से ज्यादा उछला सेंसेक्स
बजट के शुरुआती एलानों से शेयर बाजार को भारी सपोर्ट मिला है और सेंसेक्स में शुरुआती घंटे में ही 850 अंकों से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है. निफ्टी भी करीब 250 पॉइंट ऊपर चढ़कर ट्रेड कर रहा है.
![Budget 2021 Stock Market: शेयर बाजार का बजट को थंप्सअप, शुरुआती घंटे में 850 अंक से ज्यादा उछला सेंसेक्स Budget 2021: Stock Market Surged on Positive Budget Announcements, Sensex jumped more then 850 points Budget 2021 Stock Market: शेयर बाजार का बजट को थंप्सअप, शुरुआती घंटे में 850 अंक से ज्यादा उछला सेंसेक्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/15195212/sensex_green1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Update: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस समय यूनियन बजट 2021-22 पेश कर रही हैं और उनके शुरुआती एलानों से शेयर बाजार में उत्साह दौड़ा हुआ है. शुरुआती 50 मिनट में ही सेंसेक्स ने 850 अंकों से ज्यादा की उछाल दिखाई है और निफ्टी में भी करीब 250 अंकों की बढ़त दिखाई दे रही है.
सुबह 11 बजकर 48 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स 864.37 अंक यानी 1.87 फीसदी की उछाल के साथ 47,150.14 पर कारोबार कर रहा है और एनएसई का निफ्टी 240.50 अंक यानी 1.76 फीसदी की उछाल के साथ 13,875.10 पर कारोबार कर रहा है. बता दें कि शहरी जलजीवन मिशन के लिए 2.87 लाख करोड़ रुपये के एलान से इंफ्रा से जुड़े शेयरों में तेजी देखी जा रही है.
इंफ्रा शेयरों में इस समय तेजी देखी जा रही है और निफ्टी में सबसे ज्यादा बैंकिंग शेयरों में उछाल है. इंडसइंड बैंक 9.6 फीसदी ऊपर है और आईसीआईसीआई बैंक 6.19 फीसदी चढ़ा है. एचडीएफसी 4.47 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि इंश्योरेंस के लिए विदेशी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा. उन्होंने कहा बैंक में पैसा सुरक्षित रहे इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करेंगे. एलआईसी के लिए आईपीओ की व्यवस्था की जाएगी. वहीं सुबह 11 बजकर 52 मिनट पर सेंसेक्स 818 अंकों की बढ़त के साथ 47,100 पर पहुंच गया है. स्क्रैपेज पॉलिसी की घोषणा के बाद ऑटो शेयर में उछाल देखने को मिला है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)