नई दिल्ली: आम बजट-2021 संसद में पेश किया जा चुका है. इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई अहम घोषणाएं की. बजट 2021 में मुख्य तौर पर हेल्थ और इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया गया है. वहीं बजट में कई ऐसे ऐलान भी किए गए हैं, जिसके कारण कुछ रोजमर्रा की चीजें महंगी हुई है तो कुछ सस्ती भी हुई है. हालांकि लोगों के जहन में ये सवाल भी है कि आखिर बजट के लिए सरकार के पास पैसा कहां से आता है और सरकार पैसा कहां-कहां खर्च करती है.


दरअसल, आमदनी और उसके हिसाब से एक टाइम पीरियड के खर्चे का आंकलन करना ही बजट कहलाता है. वहीं सरकार पूरे देश के हिसाब से बजट तैयार करके चलती है. ऐसे में ये समझना काफी अहम हो जाता है कि सरकारी खजाने में पैसा कहां से आता है और कहां खर्च होता है.



यहां से आता है पैसा
बता दें कि सरकार के पास आमदनी के कई सोर्स है. सरकार के पास कई अलग-अलग जगहों से पैसा आता है. सरकार के पास पैसा आने का मुख्य सोर्स टैक्स रहता है. सरकार की ओर से निगम कर, इनकम टैक्स, जीएसटी, सीमा शुल्क (कस्टम ड्यूटी), केंद्रीय उत्पाद शुल्क, कर-भिन्न राजस्व, ऋण-भिन्न पूंजी प्रात्पियां, उधार और अन्य देयताओं से आमदनी होती है.


यहां खर्च होता है पैसा
अपनी आमदनी को देखते हुए सरकार अपने खर्चे निर्धारित करती है. सरकार के खर्चों में ब्याज का भुगतान, रक्षा क्षेत्र में खर्च, सरकार की ओर से चलाए जाने वाली योजनाएं, आर्थिक मदद, राज्यों का टैक्स और शुल्कों में हिस्से का भुगतान, पेंशन, वित्त आयोग और अन्य खर्चे शामिल होते हैं.


यह भी पढ़ें:
Budget 2021: इस उम्र के लोगों को अब ITR भरने की दरकार नहीं, बजट में सरकार ने रखी ये शर्त
Budget 2021: सोना-चांदी खरीदने वालों की होगी बल्ले-बल्ले, बजट में हुआ ये खास ऐलान