Budget 2022: 80 लाख सस्ते घरों की योजना के तहत दिए जाएंगे 48,000 करोड़ रुपये, जानें कहां बनेंगे ये आवास
Budget 2022: वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत 80 लाख सस्ते घर बनाए जाएंगे और इसके लिए 48,000 करोड़ रुपये आवंटित किए जा रहे हैं.
Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि अगले वित्त वर्ष के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत 48,000 करोड़ रुपये से 80 लाख सस्ते घर बनाए जाएंगे. ये घर शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों दोनों स्थानों पर होंगे. निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि पीएमएवाई योजना के तहत वित्त वर्ष 2022-23 में चिन्हित पात्र लाभार्थियों के लिए 80 लाख घरों का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘‘इसमें शहरों और ग्रामीण दोनों इलाके के घर शामिल है और इसके लिए 48,000 करोड़ रुपये आवंटित किये गए है.’’ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी आवश्यक भूमि और निर्माण संबंधी मंजूरियों को लेकर समय कम करने के लिए राज्यों के साथ काम करेगी, ताकि शहरों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए किफायती आवास को बढ़ावा दिया जा सके.
वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘हम मध्यस्थता की लागत में कमी के साथ-साथ पूंजी तक पहुंच बढ़ाने के लिए वित्तीय क्षेत्र के नियामकों के साथ भी काम करेंगे. इससे पहले सोमवार को जारी आर्थिक समीक्षा में कहा गया कि वित्त वर्ष 2020-21 में पीएम आवास योजना के तहत 25 नवंबर तक 33.99 लाख घरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.
ये भी पढ़ें-