Budget 2022 Poll: वित्तमंत्री ने आज इकोनॉमिक सर्वे पेश किया है, जिसके साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. कल यानी 1 फरवरी को देश का बजट पेश किया जाना है. हर साल की तरह इस साल भी बजट को लेकर सभी वर्गों को काफी उम्मीदें हैं, लेकिन उससे पहले पाठकों का रुझान जानने के लिए ABP Live ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर कुछ सवालों को पोल किया, जिसमें पाठकों से उनकी राय मांगी गईं.
931 लोगों ने लिया भाग
आज के पोल का सवाल तंबाकू पर लगने वाले टैक्स के ऊपर था, जिसमें जनता को 4 ऑप्शन दिए गए थे. इस पोल में करीब 931 लोगों ने भाग लिया तो आइए आपको बताते हैं कि आज के पोल का क्या सवाल था-
सवाल - क्या तंबाकू पर बजट में टैक्स बढ़ाना चाहिए?
i) बढ़ाना चाहिए
ii) नहीं बढ़ाना चाहिए
iii) दोगुना टैक्स लगाया जाना चाहिए
iv) बदलाव की जरूरत नहीं
जानें क्या है पाठकों की राय?
आज के पोल में 39.6 फीसदी लोगों का मानना है कि तंबाकू पर लगने वाले टैक्स को बजट में बढ़ा देना चाहिए. वहीं, 36.5 फीसदी पाठकों का मानना है कि तंबाकू पर लगने वाले टैक्स को दोगुना कर देना चाहिए. इसके अलावा 14.1 फीसदी पाठकों का मानना है कि इस टैक्स में किसी भी तरह का इजाफा नहीं किया जाना चाहिए. इसके अलावा 9.8 फीसदी पाठकों का कहना है कि इसमें किसी भी तरह के बदलाव की जरूरत नहीं है.
बढ़ सकता है तंबाकू पर टैक्स
वित्तमंत्री ने आज इकोनॉमिक सर्वे पेश किया है, जिसमें देश के खर्चों के लेखाजोखा के बारे में चर्चा की गई है. कल संसद में बजट पेश किया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि 2022-23 के बजट को पेश करते हुए सरकार तंबाकू उत्पादों पर टैक्स के रेट्स बढ़ा सकती है.
कमेटी का किया गया गठन
इसके अलावा भारत को डब्ल्यूएचओ के फ्रेमवर्क कन्वेंशन का अनुपालन करते हुये तंबाकू उत्पादों पर ज्यादा टैक्स लगातार उसके खपत को कम करने की दिशा में कार्य करना है जिसके लिये इस कमेटी का गठन किया गया है. ये कमेटी तंबाकू उत्पादों के खपत को कम करने के लिये ज्यादा टैक्स लगाने की सुझाव दे सकती है.
यह भी पढ़ें:
1 फरवरी से बैंकिंग, ATM और चेक पेमेंट से जुड़ें कई नियमों में होने जा रहा है बदलाव, फटाफट आज ही जान लें वरना...!
LPG Cylinder: खुशखबरी! अब सिर्फ 633 रुपये में मिलेगा सिलेंडर, जल्दी से आज ही करा लें बुकिंग