Budget 2022: सैलरीड क्लास की बजट में वित्त मंत्री से है उम्मीदें, 80C में मिलने वाली टैक्स छूट बढ़ने की आस
Budget 2022 Demand: सैलरीड क्लास की वित्त मंत्री से आस है कि कुछ ऐसे कदमों का एलान करें जिससे घरों में ज्यादा इनकम आए और लोगों के पास पैसा बचे.
Budget 2022: आम बजट (Union Budget) 2022 12 दिन बाद संसद में पेश होगा. 31 जनवरी को बजट सत्र (Budget Session) शुरू होगा और 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) बजट पेश करेंगी. कोविड महामारी के दौरान लोग इस समय सरकार से ज्यादा से ज्यादा राहत की उम्मीद कर रहे हैं और बजट से उनकी ये उम्मीदें हैं.
80C के तहत निवेश पर ज्यादा टैक्स छूट
सैलरीड क्लास की बात करें तो उनको उम्मीद है कि इस बजट में आयकर कानून की धारा 80C के तहत निवेश पर ज्यादा टैक्स छूट का एलान किया जा सकता है. हालांकि इसको लेकर लंबे समय से मांग की जा रही है लेकिन इस बार के बजट में क्या इसको लेकर कोई बड़ी घोषणा होती है ये देखना होगा.
स्टैंडर्ड डिडक्शन
सैलरीड क्लास स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट 50,000 से बढ़ाने की मांग भी की जा रही है. इसके अलावा 5 लाख रुपये तक की आय तक वालों को जो 12,500 रुपये की टैक्स राहत दी जा रही है उसकी भी लिमिट बढ़ाने की आस सैलरीड क्लास लगाए बैठा है.
आयकर स्लैब में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं
सैलरीड क्लास वित्त मंत्री से आयकर स्लैब में बदलाव की मांग कर रहे है लेकिन ये पिछले कई सालों से बढ़ाई नहीं गई है. इस साल भी इसमें किसी बदलाव की संभावना नहीं लग रही है. सैलरीड क्लास के लिए आयकर सबसे बड़ा चंक है जो उनकी बचत को कम करता है.
ये भी पढ़ें