Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार जब बजट पेश करेंगी तो ये उनका चौथा बजट होगा. इस साल उनके सामने एक बार फिर कोरोनाकाल में देश की अर्थव्यस्था की रफ्तार को बनाए रखने के अलावा देश के सभी उद्योगों की उम्मीदों को पूरा करने की अपेक्षा भी होगी. इसी कड़ी में आईटी सेक्टर भी है जो महामारी के दौरान भी अच्छा प्रदर्शन बनाए रखने में सफल रहा. 


आईटी सेक्टर की ये हैं उम्मीदें
कोरोना महामारी के दौरान भी आईटी सेक्टर ने जिस तरह से अच्छा प्रदर्शन किया है और उससे ये सेक्टर उम्मीद कर रहा है कि इसका फायदा मिलेगा. आईटी सेक्टर में वो ताकत है जिसके बल पर उसने साबित किया है कि महामारी के दौरान भी कैसे कारोबार को सही तरीके से चलाया जा सकता है. लिहाजा आईटी सेक्टर की ये कुछ मांगें हैं जो 
बजट से की जा रही हैं.


आईटी सेक्टर की बजट से ये हैं मांगें
आईटी सेक्टर को रिस्क कैपिटल के मोर्चे पर राहत देने के लिए टैक्स छूट की उम्मीद है और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए और कदम उठाए जाने की मांग की है. आईटी कंपनियों के ज्यादातर एंप्लाई इस समय वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो इस WFH के लिए कुछ पॉलिसी बनाने की मांग है जिसके जरिए ऐसे एंप्लाईज पर टैक्स का अतिरिक्त भार न लगाकर उन्हें कुछ राहत दी जाए. 


स्टार्टअप्स के लिए भी हो कुछ फोकस
आईटी सेक्टर में स्टार्टअप्स के लिए भी कुछ इंसेटिव दिए जाने की मांग की जा रही है जिससे नई कंपनियों के जरिए आने वाले नए आंत्रप्रेन्योर्स को भी कुछ प्रोत्साहन मिल सके और वो आईटी सेक्टर की ग्रोथ के साथ साथ आगे बढ़ सकें.


बजट 11 बजे ही होगा पेश
इस बार बजट के प्रस्तुत करने के समय को लेकर एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक ये दावा किया जा रहा था कि ये 1 फरवरी को 4 बजे पेश किया जाएगा लेकिन ये सच नहीं है. बजट अपने तय समय सुबह 11 बजे ही संसद में पेश किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


DA Hike News: केंद्रीय कर्मचारियों को इस हफ्ते मिल सकती है खुशखबरी, डीए और एरियर पर आया नया अपडेट


Maruti Suzuki: हरियाणा के सोनीपत में 18,000 करोड़ रुपये के निवेश से मारुति सुजुकी लगाने जा रही नया प्लांट