Budget 2022 Date: बजट (Budget 2022) आने में करीब डेढ़ महीने का समय रह गया है तो केंद्र सरकार (Central Government) अब इसकी तैयारियों में तेजी से जुट गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों की शीर्ष कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (CEO) से मुलाकात कर अगले साल के बजट के बारे में उनके सुझाव मांगे हैं. 


आर्थिक गतिविधियों पर हुई चर्चा
आपको बता दें प्रधानमंत्री ने बैंक, ढांचागत क्षेत्र, वाहन, दूरसंचार, उपभोक्ता उत्पाद, कपड़ा, नवीकरणीय ऊर्जा, होटल, स्वास्थ्य देखभाल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं अंतरिक्ष क्षेत्रों से जुड़ी प्रमुख कंपनियों के सीईओ से आर्थिक गतिविधियों के बारे में चर्चा की है. 



बजट पूर्व तैयारियों का है हिस्सा
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कंपनियों के सीईओ के साथ प्रधानमंत्री की बैठक बजट-पूर्व तैयारियों का एक हिस्सा है. प्रधानमंत्री बजट के बारे में निजी क्षेत्र से सुझाव लेने के लिए लगातार कंपनियों के प्रतिनिधियों से बात कर रहे हैं.


जानें क्या बोले ओये के सीईओ?
OYO के सीईओ रितेश अग्रवाल ने कहा कि मुझे खुशी है कि भारत जो 2016 में स्टार्ट अप इंडिया की शुरुआत हुई थी. इसके बाद में इसमें अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. पीएम मोदी के निर्देशन में अब तक भारत में 79 यूनिकॉर्न बन चुके हैं. वहीं, पहले ये सिर्फ 11 थे और आगे आने वाले समय में पीएम मोदी भारत को टॉप-5 देशों की कैटेगिरी में लेकर जाएंगे.


1 फरवरी को पेश किया जाएगा बजट
प्रधानमंत्री ने पिछले हफ्ते भी इक्विटी एवं उद्यम पूंजी निवेशकों के साथ एक बैठक की थी, जिसमें भारत को निवेश के लिहाज से अधिक आकर्षक बनाने के बारे में चर्चा की गई थी. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आम बजट एक फरवरी 2022 को संसद में पेश किया जाएगा. वर्ष 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही मोदी सरकार ने कई आर्थिक सुधार लागू किए हैं। फिलहाल इसका जोर विनिर्माण को बढ़ावा देने पर है.