Budget 2022: राष्ट्रपति कोविंद बोले, भारत है विश्व की सर्वाधिक तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था
Budget 2022: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि सरकार के निरंतर प्रयासों से, भारत एक बार फिर, विश्व की, सर्वाधिक तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गया है.
Budget Session: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है भारत विश्व की सर्वाधिक तेजी से बढ़ने वाला अर्थव्यवस्था बना है. संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा कि, सरकार के निरंतर प्रयासों से, भारत एक बार फिर, विश्व की, सर्वाधिक तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गया है.
राष्ट्रपति ने कहा कि, जीएसटी कलेक्शन लगातार एक लाख करोड़ रुपये से ऊपर बना हुआ है. इस वित्त वर्ष के पिछले सात महीनों में 48 अरब डॉलर विदेशी निवेश आया है. देश के विदेशी मुद्रा भंडार में भी जबरदस्त उछाल देखा गया है कि और ये 630 बिलियन डॉलर हो गया है. उन्होंने बताया कि भारत का निर्यात का 300 बिलियन डॉलर यानि 22 लाख करोड़ रुपये रहा है.
राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में भारत ने स्टार्ट-अप ईको-सिस्टम की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं के नेतृत्व में तेजी से आकार ले रही अनंत नई संभावनाओं का उदाहरण है. उन्होंने बताया कि 2016 के बाद से देश में 56 अलग-अलग स्टार्ट-अप्स बने हैं. इन स्टार्टअप्स के जरिए 6 लाख नए रोजगार के अवसर बने हैं. 2021 में कोरोनाकाल में 40 स्टार्ट अप्स अस्तित्व में आये हैं जिनमें से प्रत्येक का मुल्य 7400 करोड़ रुपये आंका गया है.
उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया और डिजिटल इकॉनमी के बढ़ते प्रसार के संदर्भ में देश के UPI platform की सफलता के लिए भी, मैं, सरकार के विज़न की प्रशंसा करूंगा. दिसम्बर 2021 में, देश में 8 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का लेन-देन UPI के माध्यम से हुआ है. जनधन-आधार-मोबाइल अर्थात JAM ट्रिनिटी को मेरी सरकार ने जिस तरह नागरिक सशक्तीकरण से जोड़ा है, उसका प्रभाव भी हम लगातार देख रहे हैं. 44 करोड़ से अधिक गरीब देशवासियों के बैंकिंग सिस्टम से जुड़ने के कारण महामारी के दौरान करोड़ों लाभार्थियों को सीधे कैश ट्रान्सफर का लाभ मिला है
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल उत्पादक देश है इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिला है.सरकार की नीतियों की वजह से आज भारत उन देशों में है जहां इंटरनेट की कीमत सबसे कम है, स्मार्ट फोन की कीमत भी सबसे कम है. इसका बहुत बड़ा लाभ भारत की नौजवान पीढ़ी को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: