Budget 2022: बजट पर प्रोफेसर शास्त्री की क्लास हुई शुरू, वित्त मंत्रालय का सोशल मीडिया कैंपेन
Union Budget 2022: वित्त मंत्रालय अर्थशास्त्री (ArthShastri) अभियान के तहत बजट में इस्तेमाल होने वाली विभिन्न आर्थिक शब्दावलियों को आम लोगों को समझाने का प्रयास करेगा.
Budget 2022: बजट की बारिकियों को सरल शब्दों में समझाने के लिए वित्त मंत्रालय ने ऑनलाइन क्लास शुरू की है. वित्त मंत्रालय अर्थशास्त्री (ArthShastri) अभियान के तहत आज पहली क्लास एसेट मोनेटाइजेशन को लेकर लगाई गई.
इस क्लास में एनिमेशन के जरिए बेहद आसान शब्दों में एसेट मोनेटाइजेशन (Asset Monetisation) के बारे में बताया गया है. 2 मिनट 4 सेंकेड के इस वीडियो में प्रो शास्त्री (Shastri) और अपने स्टूडेंट अर्थ (Arth) को एसेट मोनेटाइजेशन की बारीकियों के बारे में बताते हैं. वित्त मंत्रालय अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है.
Arth starts being skeptical about #AssetMonetisation after going through so many news articles regarding it. Watch how Prof. Shastri clears all Arth's doubts and explains the significance of Asset Monetisation in today’s class.#Arthshastri pic.twitter.com/tXVT7NG3w3
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) January 22, 2022
सरल भाषा में समझिए बजट को
दरअसल बजट की बातों को आम लोग आसानी से समझ सकें, इसके लिए वित्त मंत्रालय ने यह अभियान शुरू किया है. वित्त मंत्रालय अर्थशास्त्री (ArthShastri) अभियान के तहत बजट में इस्तेमाल होने वाली विभिन्न आर्थिक शब्दावलियों को आम लोगों को समझाने का प्रयास करेगा. आकर्षक एनिमेशन वीडियो की मदद से प्रोफेसर शास्त्री इसमें अपने छात्र अर्थ को सरल भाषा में बजट से जुड़ी तकनकी शब्दावली के बारे में बताएंगे.
प्रोफेसर शास्त्री का बजट ज्ञान
वित्त मंत्रालय ने इस अभियान के बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी दी थी. इस ट्वीट में लिखा है कि आप इस क्लासरूम को हरगिज मत मिस करें, जो कल 11 बजे सुबह से शुरू होने जा रहा है. साथ ही ट्वीट में अनिमेटेड फिल्म भी है जिसमें कहा गया है कि अर्थशास्त्री की क्लास फिर से शुरू होने जा रही है.
एक फरवरी 2022 को पेश होगा बजट
आपको बता दें एक फरवरी 2022 को मोदी सरकार अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश करने जा रही है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी इसकी के साथ अपना चौथा बजट पेश करेंगी और ऐसा करने वाली वे देश की पहली महिला होने जा रही हैं. 31 जनवरी को संसद का बजट सत्रशुरू हो रहा है और उसी दिन आर्थिक सर्वे भी संसद के पटल पर पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
PMJJBY: बेहतरीन बीमा स्कीम, मिलेगा 2 लाख रुपये तक इंश्योरेंस कवर, चुकाने होंगे सालाना 330 रुपये
Ration Card: घर का बदल गया है एड्रेस तो इस तरह करें राशन कार्ड ट्रांसफर, यह पूरा प्रोसेस