Budget 2022 Updates: आज देश का बजट 2022-23 संसद में पेश किया गया और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 90 मिनट के बजट भाषण में कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर, सौर ऊर्जा और डिजिटल करेंसी से लेकर गेमिंग और क्रिप्टोकरेंसी पर बजटीय एलान किए. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बार का बजट देश के अगले 25 सालों का ब्लूप्रिंट है. इसमें आने वाले सालों के लिए देश के आर्थिक तस्वीर के लिए क्या रोडमैप रहेगा इसका पूरा खाका खींचा गया है.
इस बार का बजट कई मायनों में खास रहा है और पहली बार कई नए एलान किए गए हैं जो न्यू इंडिया की सोच को पूरा करने के लिए राह दिखा सकते हैं. यहां पर आप ऐसे ही कई एलानों के बारे में जान सकते हैं.
पहली बार डिजिटल यूनिवर्सिटी का एलान
पहली बार डिजिटल यूनिवर्सिटी के लिए बजट में एलान किया गया है. पीएम ई-विद्या कार्यक्रम के तहत वन क्लास-वन टीवी चैनल का विस्तार किया जाएगा. हर स्कूल में हर क्लास में टीवी लगाए जाएंगे.
RBI लाएगा अपनी डिजिटल करेंसी
वित्त मंत्री ने एलान किया है कि इस साल यानी 2022 में आरबीआई अपनी डिजिटल करेंसी लाएगा. इसके अलावा क्रिप्टोकरेंसी से हुई आमदनी पर भी पहली बार टैक्स लगाने की बात कही गई है. क्रिप्टो से हुई आमदनी पर 30 फीसदी का टैक्स देना होगा. पेमेंट के डिजिटल माध्यमों को प्रोत्साहन देने की योजना के लिए 1500 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है.
कोयले से गैस बनाने के पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किए जाएंगे
कोयले से गैस बनाने के पायलट प्रोजेक्ट के जरिए गैस के मोर्चे पर आ रही नई तकनीक से नवीन ऊर्जा पर फोकस होगा.
ई-चिप लगे हुए पासपोर्ट आएंगे
इस बजट में पासपोर्ट के लिए डिजिटल चिप लगने वाले पासपोर्ट आने की बात कही गई है. इसके लिए पासपोर्ट सेवा केंद्रो को उन्नत किया जाएगा और उन्हें आधुनिक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-