Budget 2022: बजट में नारी सशक्तिकरण पर भी जोर, महिलाओं के लिए बजट में ये है खास
Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि ये बजट अगले 25 साल का ब्लूप्रिंट है. महिलाओं के लिए मिशन शक्ति (Mission Shakti), मिशन वात्सल्य (Mission Vatsalya) योजना
Budget 2022 For Women: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को आम बजट पेश कर दिया. इस बजट को अगले 25 साल का ब्लूप्रिंट बताया गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने महिलाओं के लिए कई योजनाएं शुरू करने पर जोर दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए मिशन शक्ति (Mission Shakti), मिशन वात्सल्य (Mission Vatsalya) और आंगनवाड़ी (Anganwadi) पर खास ध्यान देगी. 2 लाख आंगनवाड़ी (Anganwadi) को सक्षम आंगनवाड़ी में अपग्रेड किए जाने की योजना है. युवाओं और किसानों के लिए कई ऐलान किए गए हैं. आत्मनिर्भर भारत से करीब 16 लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएगी. वित्त मंत्री ने उम्मीद जताते हुए कहा कि भारत अपनी विकास यात्रा जारी रखेगा.
नारी सशक्तिकरण के लिए योजनाएं
बजट भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि हमारी सरकार ने लाभ प्रदान करने के लिए महिला और बाल विकास मंत्रालय की मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 जैसी योजनाओं को व्यापक रूप से नया रूप दिया है. सक्षम आंगनवाड़ी एक नई पीढ़ी की आंगनवाड़ी है. जिसमें स्वच्छ ऊर्जा से बेहतर बुनियादी ढांचा के साथ बचपन के विकास के लिए बेहतर वातावरण प्रदान करता है. दो लाख आंगनवाड़ियों को अपग्रेड किया जाएगा. निर्मला सीतारमण ने कहा कि घरेलू उद्योगों की मजबूती पर भी सरकार का पूरा जोर है. वित्त मंत्री ने कहा कि छोटे और लघु उद्योगों को 2 लाख करोड़ रुपये की मदद दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Budget 2022: इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, क्रिप्टोकरेंसी पर 30% टैक्स, जानें बजट में करदाताओं के लिए क्या
देश का समग्र कल्याण ही लक्ष्य- सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 80 लाख घर बनाए जाएंगे. इसके लिए वित्त वर्ष 2022-23 में 48 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे. केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इस योजना को अंजाम तक पहुंचाएंगी. इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि देश का समग्र कल्याण ही सरकार का लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें: Budget 2022: पोस्ट ऑफिस को लेकर सरकार ने किया ये ऐलान, किसानों और सीनियर सिटीजन को मिलेगी राहत