Budget 2022: महिलाएं चाहें बजट में टैक्स छूट की ज्यादा लिमिट, निर्मला सीतारमण पर हैं इन उम्मीदों का भार
Union Budget 2022: देश की महिलाओं की उम्मीद है कि इस बार का बजट उनके लिए कुछ खास होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम महिलाओं को आर्थिक मोर्चे पर आ रही चुनौतियों से निपटने के लिए कुछ राहत देंगी.
India Budget 2022: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस साल अपने गणतंत्र दिवस भाषण में कहा है कि कोरोनाकाल में महिलाओं पर तीन गुना बोझ पड़ा है और इसमें उन पर आया आर्थिक बोझ भी शामिल है. महिलाओं के सामने इस समय काफी आर्थिक चुनौतियां हैं और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से वो इस बजट में कुछ खास रियायतों की उम्मीद कर रही हैं.
5.50 लाख हो महिलाओं के लिए टैक्स छूट की लिमिट
देश की महिलाओं की चाहत है कि इस बार बजट में उनके लिए टैक्स स्लैब में 5.50 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री कर दी जाए जिससे उनके पास टैक्स बचाने की ज्यादा संभावना रहे. बता दें कि मौजूदा टैक्स स्लैब में महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले कोई अलग छूट नहीं मिलती है. साल 2012 से पहले महिलाओं को टैक्स के मामले में पुरुषों से ज्यादा छूट मिलती थी लेकिन साल 2012-13 के बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने महिलाओं को मिलने वाली अतिरिक्त टैक्स छूट की लिमिट खत्म करके इसे सामान्य टैक्स स्लैब जैसा ही कर दिया था.
स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा महिलाओं के लिए बढ़े
फिलहाल 50 रुपये तक का स्टैंडर्ड डिडक्शन सभी को मिलता है और महिलाओं की मांग है कि इसकी सीमा उनके लिए बढ़ाकर 75 हजार रुपये तक कर दी जाए. इस तरह महिलाओं को अतिरिक्त 25 हजार रुपये का फायदा स्टैंडर्ड डिडक्शन में देने की मांग की जा रही है.
होम लोन के ऊपर मिले ज्यादा टैक्स छूट
इस समय महिलाओं को 2 लाख रुपये तक होम लोन पर टैक्स छूट मिलती है और महिलाओं को उम्मीद है कि इसे बढ़ाकर 2.50 लाख रुपये कर दिया जाएगा. इस बजट में महिलाओं को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से ये कुछ खास उम्मीद है.
ये भी पढ़ें
Budget 2022 Poll: टैक्स छूट की मौजूदा सीमा को बढ़ाकर कितना करना चाहिए? जानें लोगों की राय
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)