FD Rate Hike: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने महिलाओं के लिए खास डिपॉजिट स्कीम का एलान किया है जिसमें महिलाओं को केवल दो साल की डिपॉजिट पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा. सरकार महिलाओं को जितना ब्याज इस योजना में दे रही है, इतनी ही अवधि के लिए बैंकों द्वारा दिए जाने वाला ब्याज इससे काफी कम है. ऐसे में वित्त मत्री के इस एलान के बाद बैंकों पर ब्याज दरें बढ़ाने का दबाव बढ़ गया है.


बैंकों पर सेविंग पर ब्याज दरें बढ़ाने का दबाव


एक फरवरी 2023 को अपना पांचवा बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए खास डिपॉजिट स्कीम का एलान किया जिसका नाम है महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट.  इस योजना के तहत केवल दो साल के अवधि के डिपॉजिट पर 7.5 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा.  वित्त मंत्री ने केवल महिलाओं के लिए नहीं बल्कि सीनियर सिटीजन के लिए डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने की सीमा को 15 लाख से बढ़ाकर दोगुना 30 लाख रुपये कर दिया है जिसपर 8 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. वित्त मंत्री के इस एलान के बाद बैंकों पर अपने डिपॉजिट स्कीम को आकर्षक करने का दबाव बढ़ गया है. डिपॉजिटर्स को लुभाने के लिए बैंकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला लेना पड़ेगा.  


बैंकों के सामने नगदी की समस्या 


वैसे ही क्रेडिट की जबरदस्त मांग को पूरा करने में बैंकों को नगदी की कमी की संस्या का सामना करना पड़ रहा है. नगदी की उपलब्धता को बनाये रखने के लिए बैंकों को डिपॉजिटर्स को लुभाना होगा. जिसके चलते आने वाले दिलों में बैंक और ब्याज दरें बढ़ाने का एलान कर सकते हैं. 4 मई 2022 को आरबीआई ने रेपो रेट बढ़ाने का सिलसिला शुरू  किया उसके बाद पांच चरणों में बैंकों को 2.25 फीसदी रेपो रेट बढ़ाना पड़ा. बैंकों ने कर्ज का पूरा भार ग्राहकों के ऊपर डाल दिया. लेकिन उसके मुकाबले बैंकों ने डिपॉजिट रेट्स नहीं बढ़ाये. 2022 में बैंकिंग सेक्टर में क्रेडिट ग्रोथ रेट 14.9 फीसदी रहा है यानि बैंकों ने जबरदस्त कर्ज दिया है. लेकिन बैंकों में डिपॉजिट ग्रोथ केवल 9.2 फीसदी के दर से बढ़ी है. जबकि 2021 में डिजॉजिट ग्रोथ रेट 10.3 फीसदी रहा था जो 9.2 क्रेडिट ग्रोथ रेट से ज्यादा रहा था.  ऐसे में क्रेडिट की मांग कोपूरा करने के लिए बैंकों को डिपॉजिट्स पर ब्याज दरें बढ़ाना होगा वर्ना उन्हें नगदी की समस्या से जूझना पड़ सकता है.  


बैंक दे रहे कम ब्याज!


हाल के दिनों में एसबीआई से लेकर आईसीआईसीआई बैंक, आरबीएल बैंक, एक्सिस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने डिपॉजिट्स पर ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला लिया भी है. लेकिन ज्यादातर एफडी पर दिया जाने वाला ब्याज वित्त मंत्री की स्पेशल डिपॉजिट स्कीम महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट के 7.50 फीसदी ब्याज दर से कम है. यानि साफ है आने वाले दिनों में बैंकों में एफडी कराने पर आपको ज्यादा ब्याज मिल सकता है. 


ये भी पढ़ें 


New Tax Regime: 7 लाख रुपये सालाना इनकम पर टैक्स छूट के एलान का कितने टैक्सपेयर्स को मिलेगा लाभ, जानिए