Budget 2023-24: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की प्री-बजट बैठक, इन्फ्रा और क्लाइमेट चेंज के एक्सपर्ट्स के साथ की चर्चा
Budget 2023-24: FM Nirmala Sitharaman ने प्री-बजट की पहली बैठक में उद्योग जगत के प्रमुखों और बुनियादी ढांचा क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ चर्चा की.
Budget 2023-24: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को बजट (Budget 2023) 2023 तैयार करने के लिए उद्योगों जगत के प्रमुखों और बुनियादी ढांचा क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ चर्चा की. प्री-बजट की पहली बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है, जिसमें इन्फ्रा सेक्टर और क्लाइमेट चेंज के मुद्दे पर जोर दिया गया है. इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ इन्फ्रा और पर्यावरण से जुड़े कई स्टेकहोल्डर्स भी मौजूद रहे है.
ये रहे मौजूद
इस बैठक में वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी व राज्यमंत्री भगवत कराड़ भी शामिल रहे. इसके अलावा वित्त सचिव टीवी सोमनाथन, आर्थिक मामले विभाग के कई सचिव, दीपम के सचिव और मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरण भी बैठक में मौजूद रहे.
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहली ही बैठक में क्लाइमेट चेंज के मुद्दे पर चर्चा की है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार का बजट इकोफ्रेंडली रहेगा. साथ ही पिछले बजट में केंद्र सरकार ने इन्फ्रा क्षेत्र पर ज्यादा जोर दिया था. मोदी सरकार का मानना है कि इन्फ्रा क्षेत्र की मजबूती से लाखों रोजगार पैदा होंगे, जिससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी. इन्फ्रा परियोजनाओं को फंड मुहैया कराने के लिए सरकार ने मोनेटाइजेशन योजना भी लांच की है. क्षेत्र को गति देने के लिए बैठक में इन्फ्रा क्षेत्र से जुड़े उद्योगपतियों और एक्सपर्ट के साथ चर्चा की गई.
वित्त मंत्रालय ने किया ट्वीट
Union Finance Minister Smt. @nsitharaman chairs her 2nd #PreBudget2023 consultation with the second group of captains from Industry & experts of #Infrastructure and #ClimateChange, in New Delhi, today. (1/2) pic.twitter.com/ARAiQj2jg3
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) November 21, 2022
वित्त मंत्रालय की ओर से आज ट्वीट करके जानकारी दी गई है कि प्री-बजट की पहली बैठक वर्चुअल तरीके से हुई है. इसमें 2023-24 के बजट के लिए सुझाव पेश किये गए है. अपने एक ट्वीट में वित्त मंत्रालय ने कहा, "वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2023 का बजट पूर्व उद्योग जगत के लोगों और जलवायु परिवर्तन के विशेषज्ञों के साथ
विचार-विमर्श किया है.
Union Finance Minister Smt. @nsitharaman chairs her 1st #PreBudget2023 consultation with the first group of captains from Industry & experts of #Infrastructure and #ClimateChange, in New Delhi, today. (1/2) pic.twitter.com/ubcNpbIwvF
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) November 21, 2022
अगली बैठकें 22 और 24 को
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 22 नवंबर यानी मंगलवार को कृषि एवं कृषि प्रसंस्करण उद्योग के लोगों, वित्तीय क्षेत्र एवं पूंजी बाजार के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी. इसके बाद वह बुधवार 24 नवंबर को सर्विस सेक्टर और व्यापार संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल एवं साफ-सफाई समेत सामाजिक क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ बैठकें करेंगी. निर्मला सीतारमण व्यापार संघों के प्रतिनिधियों और अर्थशास्त्रियों के साथ 28 नवंबर को बजट-पूर्व बैठक करेंगी.
यह भी पढ़ेंः
EPFO: घर बैठे ईपीएफ क्लेम स्टेटस कैसे करें चेक, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्राॅसेस