Adani Group FPO: अडानी ग्रुप लेकर आ रहा है अपना मेगा FPO, मार्केट से 20,000 करोड़ रुपये जुटाने का है टारगेट
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की तरह अब अडानी समूह (AIL) अपना एफपीओ लेकर आ रहा है. भारत में 20,000 करोड़ रुपये जुटाने के लक्ष्य के साथ ये बेहद बड़ा फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर होगा.
Adani Enterprises FPO Price : दुनिया के तीसरे सबसे अमीर गौतम अडानी (Gautam Adani) अपनी कंपनी का फॉलोऑन ऑफर (FPO) जल्द ही मार्केट में लेकर आने वाले है. एफपीओ लेकर आने वाले अडानी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) है. ये ग्रुप देश में अब तक का सबसे बड़ा एफपीओ लेकर आ रहा है. अडानी एंटरप्राइजेज लगभग 20,000 करोड़ रुपये का एफपीओ लाने की योजना बना रहा है. अभी इसकी आधिकारिक तारीख कंपनी की तरफ से नहीं आई है.
बजट से पहले आने की उम्मीद
देश का आगामी आम बजट (Union Budget 2023) में 1 फरवरी 2023 को आने वाला है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) इस बजट (Budget 2023) को संसद में पेश करेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अडानी इंटरप्राइजेज का एफपीओ बजट से पहले ही मार्केट में आ सकता है. अडानी ग्रुप इस पर तेजी के साथ काम कर रहा है.
20,000 करोड़ जुटाने का टारगेट
अडानी ग्रुप को वैश्विक निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. जिसके बाद ग्रुप को निवेशकों से खास उम्मीद है. अडानी समूह की इस कंपनी का यह पहला एफपीओ है, जिसमें आंशिक शेयर जारी करने की योजना बनाई गई है. एईएल (AIL) को कई चरणों में 20,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान तैयार किया गया है. AIL दो किस्तों में इतनी बड़ी रकम को जुटाने का टारगेट बना रही है.
आरआईएल लेकर आया था FPO
देश में जब भी सबसे बड़े एफपीओ को लेकर चर्चा होगी. तब रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और अडानी समूह (AIL) के एफपीओ की चर्चा की जाएगी. अडानी समूह (AIL) भी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की तर्ज पर अपना एफपीओ मार्केट में लेकर आ रहा है. मालूम हो कि आरआईएल साल 2020 में 53,124 करोड़ रुपये का मेगा राइट इश्यू लेकर आया था. आरआईएल ने पहले और दूसरे चरण में केवल 25-25 प्रतिशत रकम जुटाई थी, और बाकि का 50 फीसदी रकम 18 महीने की अवधि के दौरान जुटाई गई थी.
निवेशकों को मिलेगी छूट
रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी एफपीओ में रिटेल निवेशकों से दो चरणों में पैसे जुटा सकती है. यानि निवेशकों को दो से तीन कॉल ऑप्शन में पैसे देने होंगे. लेकिन कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है. इस एफपीओ में 35 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व होगा. यानि 7,000 करोड़ के शेयर रिटेल निवेशकों को अलॉट किए जायेंगे.
यह भी पढ़ें