Budget Conclave 2023: देश के विकास के​ लिए बजट 2023 पेश कर दिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने इस कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट में गरीब, आदिवासी, किसान, बुनियादी ढांचा और अन्य सेक्टर के लिए सौगात दी हैं. हर बार की तरह इस बार भी एबीपी न्यूज ने बजट कॉन्क्लेव के माध्यम से बजट का विशलेषण कर रही है. इसमें पक्ष और विपक्ष से बजट पर अपनी बात रख रहे हैं. आइए जानते हैं यह बजट आपके लिए कितना खट्टा और कितना मीठा रहा है. 


रेल मंत्री ने बजट पर रखा अपना पक्ष 


रेलवे को इस बजट में 2.40 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जिसका स्वागत करते हुए रेलमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया. रेल मंत्री ने कहा कि दुनिया भारत को एक उम्मीद के नजरिए से देख रही है, क्योंकि उन्हें भारत से ही उम्मीदें हैं. उन्होंने रेलवे को मिले बजट को खर्च करने को लेकर कहा कि इस बजट को रेलवे स्टेशनों के विकास से लेकर नई तकनीकी की ट्रेनें जैसे वंदे भारत एक्सप्रेस, वंदे मेट्रो और हाइड्रोजन ट्रेन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. 


अगस्त 2026 तक बुलेट ट्रेन


रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बड़े स्टेशनों से लेकर छोटे स्टेशनों तक कुल 1275 प्लेटफॉर्म को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम किया जाएगा. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का प्रोडक्शन तेजी से आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा. वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा वंदे मेट्रो ट्रेन बड़े शहरों के लिए चलाया जाएगा, जिसका प्रोडक्शन इस साल से शुरू किया जाएगा. बुलेट ट्रेन का भी काम तेजी से चल रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि है बजट में ग्रीन ग्रोथ को बढ़ावा दिया गया है. इसकी मदद से देश में हाइड्रोजन ट्रेन का चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि अगस्त 2026 तक बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी. 


करीब 1 करोड़ 40 लाख पैदा होंगी नौकरियां 


इस बार के बजट में केंद्र सरकार ने रोजगार और ग्रोथ के लिए कैपिटल इनवेस्टमेंट में 33 फीसदी की बढ़ोतरी कर 10 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसपर बोलते हुए कहा कि 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश रेलवे, ग्रीन, पावर, हाईवे और पोर्ट जैसे सेक्टरों में करने से 33 लाख करोड़ रुपये का असर देश की इकोनॉमी में होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 33 लाख करोड़ रुपये से 1 करोड़ 40 लाख के आसपास नौकरियां पैदा होंगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रोजगार के साथ ही देश का विकास भी होगा.


60 साल से ज्यादा 8 साल में हुआ काम 


रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन का काम 60 साल की तुलना में सिर्फ 8 साल में पूरा किया गया. मंत्री ने कहा कि 60 हजार किलोमीटर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम किया गया था, जबकि 8 साल में 33 हजार किलोमीटर का काम हुआ है. महंगाई पर इस बजट में क्या है? इस सवाल पर केंद्रीय मंदी ने कहा कि यूके, यूएस में महंगाई दर तेजी से बढ़ी है, लेकिन भारत की महंगाई दर स्थिर रही है. महंगाई दर को कंट्रोल करने के लिए बजट में घोषणा करने की जरूरत नहीं, इसके लिए सालभर सतर्क रहकर काम करना होगा. 


मध्यम वर्ग, महिलाओं, गरीबों और अन्य के लिए क्या 


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मध्यम वर्ग के लिए 7 लाख की इनकम पर टैक्स छूट रखा गया है. विपक्ष ने इस बजट को चुनावी बजट बताया है, जिसका जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने हर बजट में सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ दिया है. इस बार का बजट देश की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए पेश किया गया है.