Stock Market Spike: शेयर बाजार की चाल में जोरदार तेजी आ गई है और बजट पेश होने के साथ ही शेयर बाजार गुलजार हो गया है. सेंसेक्स में 1100 अंकों से ज्यादा की मजबूती देखी जा रही है. बाजार खुलने के तुरंत बाद और बजट भाषण के दौरान ही सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा था. हालांकि नए टैक्स स्लैब के एलान और 7 लाख रुपये तक की इनकम के टैक्स फ्री होने के साथ ही बाजार में जोरदार उछाल देखा गया.
कैसी है इस समय बाजार की चाल
शेयर बाजार में दोपहर 1 बजे देखें तो 1143.33 अंक यानी 1.92 फीसदी की उछाल के साथ 60,693.23 पर देखा जा रहा है. एनएसई का निफ्टी 288.90 अंक यानी 1.64 फीसदी की उछाल के साथ 17,951.05 पर कारोबार कर रहा है. बीते सालों में बजट के दौरान शेयर बाजार में ज्यादा तेजी नहीं देखी गई है पर इस बार सरकार के एलानों से शेयर बाजार खुश हुआ है और सेंसेक्स-निफ्टी झूम उठे हैं.
सेंसेक्स-निफ्टी के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और 20 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है. इसके अलावा निफ्टी की बात करें तो 40 शेयरों में उछाल है और 10 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
किन सेक्टर्स को पसंद नहीं आया बजट
मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक के अलावा हेल्थकेयर इंडेक्स के अलावा ऑयल एंड गैस सेक्टर के लिए लगता है बाजार को ज्यादा अच्छे संकेत नहीं मिले हैं.
चढ़ने वाले शेयरों के नाम
सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, एलएंडटी, अल्ट्राटेक, विप्रो, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स के अलावा टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, एचसीएल टेक, एचयूएल और भारती एयरटेल के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है.