Budget 2024: अगले एक से डेढ़ महीने में लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने वाला है. महाचुनाव के ठीक पहले सत्ता में वापसी की उम्मीद पाले मोदी सरकार एक फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश करने जा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब बजट पेश करने के लिए अपना बही खाता खोलेंगी तो उनके पोटली से किसानों को बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना तीन किस्तों में दिए जाने वाले 6000 रुपये के रकम को बढ़ाकर 9,000 रुपये तक किया जा सकता है. यानि किसानों के बैंक खाते में हर किस्त में 2000 रुपये नहीं बल्कि 3,000 रुपये ट्रांसफर किया जा सकता है.
बढ़ सकती है पीएम किसान स्कीम की राशि
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान जो अंतरिम बजट पेश किया था उसमें पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लॉन्च करने की घोषणा की गई थी. तात्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये देने का ऐलान किया था. अब ये माना जा रहा एक फरवरी 2024 को जब मौजूदा वित्त मंत्री जब अंतरिम बजट पेश करेंगी तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत सालाना तीन किस्तों में दिए जाने वाले 6000 रुपये के रकम को बढ़ाकर 9,000 रुपये किया जा सकता है. महिला लाभार्थियों के लिए इस रकम को 6000 रुपये से बढ़ाकर सालाना 12000 रुपये किया जा सकता है.
किसानों के वोटबैंक को साधने की तैयारी
लोकसभा चुनाव से पहले केवल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दिये जाने वाले रकम में ना केवल बढ़ोतरी होगी. साथ ही रकम बढ़ाये जाने के बाद चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं और 17वीं किस्त की राशि एक साथ जारी कर सकती है जिससे किसानों के वोटबैंक को साधा जा सके.
एक साथ मिलेगी 16वीं और 17वीं किस्त!
2019 में लोकसभा चुनावों से पहले भी ऐसा हुआ था. अंतरिम बजट में पीयूष गोयल ने जब पीएम किसान सम्मान निधि को लॉन्च करने का एलान किया था तो उसके बाद 24 फरवरी, 2019 को पीएम मोदी ने पीएम किसान योजना की पहली और दूसरी किस्त की 4,000 रुपये की राशि को एक साथ किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया था. 2019 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को इसका बड़ा चुनावी लाभ भी मिला और 2014 के मुकाबले 2019 में बड़ी बहुमत मोदी सरकार सत्ता में आई. 2024 में भी इसी फॉर्मूला को दोहराये जाने की उम्मीद है.
11 करोड़ किसानों को मिले 2.80 लाख करोड़ रुपये
2019 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत हुई है तब से 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खाते में 2.80 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किया जा चुका है. पीएम किसान सम्मान योजना दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर स्कीम की ख्याति हासिल कर चुकी है.
ये भी पढ़ें