Interim Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी अंतरिम बजट, जानिए क्या है बजट का पूरा शेड्यूल
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे अंतरिम बजट पेश करने जा रही है. हम आपको वित्त मंत्री के शेड्यूल के बारे में बता रहे हैं.
![Interim Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी अंतरिम बजट, जानिए क्या है बजट का पूरा शेड्यूल Budget 2024 Finance Minister Nirmala sitharaman will present first Interim budget on 1 February 2024 know schedule Interim Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी अंतरिम बजट, जानिए क्या है बजट का पूरा शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/15476703613ee2b43b9c0d45cb72ba0b1706753200968279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Interim Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी 2024 को अपना छठा और पहला अंतरिम बजट पेश करने वाली हैं. यह चुनावी साल है, ऐसे में नई सरकार के गठन से पहले अस्थाई व्यवस्था के तौर अंतरिम बजट पेश किया जाता है. यह नई सरकार के आने तक 'वोट ऑन अकाउंट' की तरह होगा जिससे सरकार अपने राजस्व और व्यय के अनुमान पेश करके मार्केट में निवेशकों के भरोसा बनाए रखने की कोशिश करती है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहली बार पेश कर रही अंतरिम बजट
यह बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए बेहद खास है क्योंकि यह उनका पहला अंतरिम बजट है. इससे पहले वह 5 पूर्ण बजट साल 2019 से 2023 के बीच पेश कर चुकी हैं. मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल के दौरान तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया था. 2019 के अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना, टैक्स छूट और स्टैंडर्ड डिडक्शन जैसे कई महत्वपूर्ण ऐलान अंतरिम बजट में ही किए थे.
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में अरुण जेटली ने वित्त मंत्री का पद संभाला था और उन्होंने साल 2014 से 2019 तक बजट पेश किया था, मगर उनके खराब स्वास्थ्य के कारण बाद में यह पद पीयूष गोयल को दे दिया गया था. ऐसे में उन्होंने 1 फरवरी 2019 मोदी सरकार का पहला अंतरिम बजट पेश किया था.
क्या है बजट का पूरा शेड्यूल?
परंपरा के अनुसार इस साल भी वित्त मंत्री सुबह 11 अंतरिम बजट पेश करने वाली हैं. बजट पेश करने से पहले पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा जिसमें 9 बजे वित्त मंत्री अपने घर से नॉर्थ ब्लॉक की तरफ जाएंगी. अधिकारियों से मीटिंग के वह बजट के लिए राष्ट्रपति से मंजूरी लेंगी. इसके बाद 10.15 मिनट के आसपास कैबिनेट बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद 11 बजे वित्त मंत्री संसद में बजट पेश करेंगी.
ये भी पढ़ें-
बजट से पहले महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर के दाम में हुआ इजाफा, जानें आपके शहर में गैस के नए रेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)