Budget 2025 Agri Stocks: बजट में कृषि सेक्टर को सौगात, धनधान्य स्कीम-KCC लिमिट बढ़ने से एग्री स्टॉक्स बने रॉकेट
Agri Stocks: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में प्रधानमंत्री धनधान्य योजना शुरू करने का ऐलान किया. वित्त मंत्री ने बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है.

Budget 2025 Agri Stocks: भारतीय शेयर बाजार में आज बजट डे के दिन यानी शनिवार को भी ट्रेडिंग हो रही है. शेयर बाजार में सुबह से तेजी देखी जा रही थी लेकिन दिन के कारोबार में इसमें गिरावट आई. इसके बाद घरेलू बाजार फिर ऊपर जाता दिखा. एग्री स्टॉक्स में अच्छी ट्रेडिंग हो रही है और ये तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
क्या है पीएम धनधान्य स्कीम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में प्रधानमंत्री धनधान्य योजना शुरू करने का ऐलान किया. आज वित्त मंत्री ने बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है. दलहन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकार के खास फोकस की बात वित्त मंत्री ने बजट भाषण में की है. कपास उत्पादन के लिए वित्त मंत्री ने कपास किसानों के लिए नए मिशन की शुरुआत करने का ऐलान किया है जिससे कपास किसानों को फायदा मिलेगा. इसके अलावा किसानों को उनके फसल पर नुकसान होने की सूरत में मुआवजा राशि में भी ज्यादा राहत देने पर ध्यान दिया जाएगा.
दाल उत्पादन में भारत को अग्रणी बनाने और फल, सब्जी के लिए भी नए इंसेंटिव्स
दाल उत्पादन में भारत को अग्रणी बनाने के साथ फल, सब्जी किसानों के लिए भी नए इंसेंटिव्स को लाया जाएगा जिससे कृषि सेक्टर में अच्छी प्रगति देखी जाएगी.
एग्रीकल्चर शेयरों में बड़ी तेजी
बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकारों के सहयोग से पीएम धनधान्य योजना देश के 100 जिलों में पहले चलाई जाएगी. कृषि सेक्टर के लिए किए गए बजट ऐलानों के बाद शेयर बाजार में एग्री स्टॉक्स में शानदार उछाल देखा जा रहा है.
इन एग्री कंपनियों के शेयरों में आई तेजी
- कावेरी सीड कंपनी का शेयर 13.49 परसेंट बढ़कर 1020.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
- नाथ बायो-जीन्स 5.77 परसेंट बढ़कर 178.60 रुपये पर इंट्राडे में ट्रेड कर रहा था.
- बेयर क्रॉप साइंस का शेयर 0.67 परसेंट बढ़कर 5,148.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
- मंगलम सीड्स 7.09 परसेंट बढ़कर 222 रुपये पर दिखाई दे रहा था.
- धानुका एग्रीटेक 2.61 परसेंट बढ़कर 1479.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
- यूपीएल 0.94 परसेंट बढ़कर 609 रुपये पर पहुंकर कारोबार कर रहा था.
- पारादीप फॉस्फेट्स का शेयर 2.75 परसेंट बढ़कर 115.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
- राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स का शेयर 0.95 परसेंट बढ़कर 164.75 रुपये पर था.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

