एक्सप्लोरर
Budget 2025: वित्त मंत्री के बड़े ऐलान, MSME के लिए क्रेडिट गारंटी बढ़ाकर 10 लाख, नेशनल मैन्यूफैक्चरिंग मिशन होगा शुरू
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 पेश कर दिया है और इसमें कई बड़े ऐलान किए जा रहे हैं.
Budget 2025-26
Source : ANI
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 संसद में पेश कर दिया है और इसके तहत शुरुआती बड़े ऐलान यहां दिए गए हैं. बजट को मंजूरी देने के दौरान कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये आम आदमी के लिए नई उम्मीदों का बजट है.
जानें वित्त मंत्री के बजट के शुरुआती ऐलान क्या-क्या हैं :-
- पूर्वी भारत में यूरिया प्लांट खोलने की योजना बनाई गई है. बजट में घोषणा की गई है कि असम के नामरूप में 1.27 लाख टन का यूरिया प्लांट खोला जाएगा.
- कपास उत्पादन को बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन लॉन्च किया जाएगा.
- किसानों को खेती का उचित मुआवजा दिलाया जाएगा. किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये की गई है.
- एमएसएमई के लिए क्रेडिट गारंटी को बढ़ाकर 10 लाख किया गया है. 1 करोड़ एमएसईएमई के जरिए करीब 7.5 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है. एमएसएमई को 10 लाख क्रेडिट कार्ड लॉन्च करेंगे.
- टॉय इंडस्ट्री के लिए स्पेशल इंसेटिव का ऐलान किया गया है.
- एआई एजूकेशन के लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन किया जा रहा है और एआई एक्सीलेंस सेंटर लगाएंगे. IIT में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी इसके साथ तीन AI सेंटर खोले जाएंगे. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में 5 साल में 7500 सीटें बढ़ाई जाएंगी.
- स्टार्टअप क्रेडिट गारंटी बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई है.
- नॉन लेदर जूतों के लिए सपोर्ट सिस्टम की स्थापना की जाएगी.
- नेशनल मैन्यूफैक्चरिंग मिशन की शुरुआत की जाएगी जिसके जरिए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच मैन्यूफैक्चरिंग प्रोजेक्ट्स को चलाया जाएगा. मैन्यूफैक्चरिंग मिशन में क्लीन टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दिया जाएगा.
- 120 नई जगहों के लिए उड़ान स्कीम का ऐलान किया गया है और उड़ान स्कीम से 4 करोड़ नए यात्री जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. बिहार में नए फील्ड एयरपोर्ट खुलेंगे और पहाड़ी इलाकों में छोटे एयरपोर्ट के साथ साथ हेलिपैड बनाए जाएंगे.
- निजी क्षेत्र से मिलकर मेडिकल टूरिज्म बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा.
- निर्मला सीतारमण ने बजट में गिग वर्कर्स के लिए बड़े ऐलान किए और इसके तहत 1 करोड़ गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा मिलेगी. इनका ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा.
ये भी पढ़ें
Kisan Credit Card: किसानों के लिए बढ़ गई सस्ते कर्ज की लिमिट, 5 लाख तक के लोन पर देना होगा कम ब्याज
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion