Budget 2023: संसद के बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी 2023 से होगी जो 6 अप्रैल तक चलेगी. आने वाले बजट सत्र में 66 दिनों तक संसद का कामकाज चलेगा हालांकि इस दौरान हमेशा के तरह बीच में ब्रेक भी होगा. संसदीय कार्य मंत्री प्रलहाद जोशी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
31 जनवरी को संसद के बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ होगी. इसके बाद 31 जनवरी को ही 2022-23 को आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद के पटल पर रखेंगी. और एक फरवरी 2023-24 के लिए वित्त मंत्री आम बजट पेश करेंगी. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये पांचवां और आखिरी पूर्ण बजट होगा. बजट पेश होने के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी. बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहली बार संसद को संबोधित करेंगी.
संसदीय कार्य मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि बजट सत्र के दौरान 14 फरवरी 2023 से लेकर 12 मार्च तक अवकाश करेगा. इस दौरान अलग अलग मंत्रालयों से जुड़ी संसदीय स्थाई समिति डिमांड ऑफ ग्रॉन्ट्स पर चर्चा कर सकेगी साथ मंत्रालयों और डिपार्टमेंट से जुड़ी रिपोर्ट तैयार कर सकेगी. 13 मार्च से बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत होगी.
बजट सत्र के दूसरे चरण में वित्त विधेयक पर चर्चा होगी जिसे लोकसभा और राज्यसभा से पास कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें
Union Budget 2023: सीनियर सिटीजन को बजट से बड़ी उम्मीद! रेल किराए पर छूट को लेकर हो सकता है ऐलान