Budget Session को लेकर आई है खबर, इस बार के शेड्यूल में होंगे ये बदलाव, आप भी जानें
Budget Session News: इस बार के बजट सत्र के शेड्यूल को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है. दो फरवरी से लोकसभा की कार्यवाही शाम चार बजे से रात नौ बजे तक चलेगी. बजट सत्र का पहला चरण 11 फरवरी तक होना है.
Budget Session News: संसद के बजट सत्र के पहले चरण के दौरान लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें दिन में अलग अलग समय पर आयोजित होंगी ताकि कोविड से संबंधित सामाजिक दूरी के नियमों का पालन हो सके. आने वाली 31 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र के दौरान दोनों सदनों की बैठकें अलग अलग समय पर पांच-पांच घंटे के लिए होंगी.
2 फरवरी से इस समय होगी कार्यवाही
लोकसभा की बैठक एक फरवरी को सुबह 11 बजे होगी और उस दिन आम बजट पेश किया जाएगा. दो फरवरी से लोकसभा की कार्यवाही शाम चार बजे से रात नौ बजे तक चलेगी. बजट सत्र का पहला चरण 11 फरवरी तक होना है.
कोविड के असर के कारण हुआ फैसला
लोकसभा बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर निचले सदन की बैठक के दौरान दोनों सदनों के चैम्बर और दीर्घाओं का इस्तेमाल सदस्यों के बैठने के लिए किया जाएगा. राज्यसभा की कार्यवाही का वास्तविक समय क्या होगा, इसकी औपचारिक सूचना नहीं आई है. हालांकि इसकी बैठक सुबह नौ बजे से अपराह्न दो बजे तक होने की संभावना है.
31 जनवरी से बजट सत्र की शुरुआत
बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी यानी सोमवार से होगी और राष्ट्रपति का अभिभाषण भी 31 जनवरी को होगा. इसी दिन आर्थिक सर्वे भी संसद में पेश किया जाएगा. बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से आरंभ होगा जो आठ अप्रैल तक चलेगा.
पिछले साल के बजट सत्र के पहले भाग में भी समान थी व्यवस्था
साल 2020 का मानसून पहला ऐसा सत्र था जिस दौरान कोविड के चलते दोनों सदनों की बैठकें एक ही दिन में अलग अलग समय पर हुई थीं. पिछले साल के बजट सत्र के पहले चरण के दौरान भी यही व्यवस्था थी. बजट सत्र के दूसरे चरण और फिर मानसून सत्र और शीतकालीन सत्र के समय लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पहले की तरह सामान्य समय से आरंभ हुईं.
ये भी पढ़ें
Multibagger Stock Tips: मंगलवार को इन शेयर्स पर रखें नजर, दिखा सकते हैं तेजी