Budget Session & Economic Survey: देश की आर्थिक स्थिति के बारे में सही तस्वीर आज आएगी सामने, आर्थिक सर्वे से सरकार दिखाएगी अपने प्रयास
Economic Survey: आज से साल 2022 का बजट सत्र शुरू होगा, सरकार की ओर से वित्त मंत्री देश का आर्थिक सर्वे संसद में पेश करेंगी. चालू वित्त वर्ष में देश की इकोनॉमी के लिए क्या किया गया है, ये सामने आएगा.
![Budget Session & Economic Survey: देश की आर्थिक स्थिति के बारे में सही तस्वीर आज आएगी सामने, आर्थिक सर्वे से सरकार दिखाएगी अपने प्रयास Budget Session will start from today, Economic Survey will also presented in parliament Budget Session & Economic Survey: देश की आर्थिक स्थिति के बारे में सही तस्वीर आज आएगी सामने, आर्थिक सर्वे से सरकार दिखाएगी अपने प्रयास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/07/cc4a405ef55d2d013b807a717bac5df2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Budget Session: आज से संसद (Parliament) का बजट सत्र (Budget Session) शुरू हो रहा है और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के अभिभाषण के साथ इसकी विधिवत शुरुआत हो जाएगी. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद लोकसभा में आर्थिक सर्वे (EconomicSurvey) पेश किया जाएगा.
Economic Survey बताएगा देश की आर्थिक तस्वीर कैसी है
देश की आर्थिक विकास की स्पष्ट तस्वीर बताने वाला आर्थिक सर्वे आज संसद के पटल पर रखा जाएगा. चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आर्थिक सर्वे से ये पता चलेगा कि कोरोनाकाल में भारत की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार किस तरह की रही है. आर्थिक सर्वे सर्वे मौजूदा वित्त वर्ष का लेखाजोखा होगा और अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें देश की जीडीपी के 9 फीसदी से बढ़ने का अनुमान आ सकता है. देश का आर्थिक सर्वे डिपार्टमेंट ऑफ इकनॉमिक अफेयर्स ने तैयार किया है.
बजट 2022 कल होगा पेश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल यानी मंगलवार को देश का बजट 2022-23 संसद में सुबह 11 बजे प्रस्तुत करेंगी. कल यानी एक फरवरी को आने वाले बजट में आगामी वित्त वर्ष 2022-23 के लिए देश के आय और व्यय का बहीखाता पेश करेंगी. मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट की तरफ से संसद की कार्यवाही से पहले बजट 2022-23 को मंजूरी दी जाएगी.
आज दोपहर नए मुख्य आर्थिक सलाहकार करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
वित्त मंत्री के संसद में आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट पेश करने के बाद देश के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन मीडिया के सामने आएंगे और प्रेस-कॉन्फ्रेंस में देश की अर्थव्यवस्था की चुनौतियों के लिए सरकार ने क्या किया है इसका ब्यौरा पेश करेंगे. बता दें कि ये मीडिया ब्रीफ्रिंग दोपहर 3.45 बजे होगी.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)