(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अरविंद केजरीवाल की चुनौती, कहा-बजट बताएगा कि BJP को दिल्लीवालों की कितनी परवाह है
साफ है कि केजरीवाल बजट से दिल्ली के लोगों की उम्मीदों को जानते हैं और केंद्र सरकार पर इस ट्वीट के जरिए उन्होंने निशाना साधा है.
नई दिल्लीः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आम बजट से पहले एक ट्वीट किया है. एक तरह से इस ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र सरकार को चुनौती दी है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि केंद्र सरकार से उम्मीद है कि वो दिल्ली के हितों की रक्षा करेगी.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा कि ' दिल्ली के लोगों को पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार बजट में दिल्ली के हितों की रक्षा करेगी। चुनाव के मद्देनजर दिल्ली को और भी ज़्यादा मिलना चाहिए। बजट बताएगा कि भाजपा को हम दिल्लीवालों की कितनी परवाह है।'
दिल्ली के लोगों को पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार बजट में दिल्ली के हितों की रक्षा करेगी। चुनाव के मद्देनजर दिल्ली को और भी ज़्यादा मिलना चाहिए। बजट बताएगा कि भाजपा को हम दिल्लीवालों की कितनी परवाह है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2020
साफ है कि केजरीवाल बजट से दिल्ली के लोगों की उम्मीदों को जानते हैं और केंद्र सरकार पर इस ट्वीट के जरिए उन्होंने निशाना साधा है. साथ ही इस ट्वीट के जरिए उन्होंने केंद्र सरकार को ये चुनौती भी दी है कि वो साबित करके बताए कि उसे दिल्ली के लोगों की कितनी परवाह है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को है और यहां वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी. दिल्ली चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच माना जा रहा है. कल बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है जिसमें उसने 2 रुपये किलो अच्छी क्वालिटी का आटा और स्कूल जाने वाली लड़कियों के लिए साइकिल और कॉलेज जाने वाली गरीब छात्राओं के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटी का वादा किया है.
बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स करीब 50 अंक नीचे, निफ्टी में भी सुस्ती
लगातार दो बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्तमंत्री बनेंगी सीतारमण, जानिए उनके बारे में सबकुछ