जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए बुधवार को सालान बजट राज्य विधानसभा में पेश किया. बजट में 32,678.34 रुपये के राजकोषीय घाटे का अनुमान लगाया गया है. बता दें कि प्रदेश में सीएम अशोक गहलोत के पास ही वित्त मंत्रालय का प्रभार है.


अशोक गहलोत सरकार ने अंतरिम बजट की तुलना में वित्त वर्ष 2019-20 के बजट अनुमानों में 2,32,944 करोड़ रुपये से अधिक का कुल व्यय अनुमानित किया है. सरकारी अनुमान के अनुसार इस वित्त वर्ष में 1,64,004.64 करोड़ रुपये के राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है.


वित्त वर्ष 2019-20 के परिशोधित बजट अनुमानों में 1,91,019.61 करोड़ (एक लाख 91 हजार 19 करोड़ 61 लाख) रुपये का राजस्व व्यय अनुमानित है. बजट में 2019-20 के परिशोधित बजट अनुमानों में राजस्व घाटा 27,014.97 करोड़ रुपये अनुमानित है. इसके अनुसार 2019-20 का राजकोषीय घाटा 32,678.34 करोड़ रुपये रहेगा जो सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) का 3.19 प्रतिशत है.


रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- 2 लाख 94 हजार पदों पर बहाली की प्रक्रिया जारी है


कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया, बागी विधायकों से भी नहीं मिल पाए

कर्नाटक का 'नाटक' पहुंचा SC, इस्तीफा देने वाले विधायकों ने कहा- जुगाड़ से सरकार बचाने की हो रही कोशिश

डीके शिवकुमार को मुंबई पुलिस ने लिया हिरासत में, कांग्रेस ने कहा- महाराष्ट्र में मार्शल लॉ है