असम बजट 2019: एक रुपये किलो चावल और दुल्हन को एक तोला सोना देने का प्रस्ताव
असम के वित्त मंत्री ने गरीबों को एक रुपये किलो की कीमत पर चावल देने और दुल्हन को एक तोला सोना देने का प्रस्ताव किया है. बजट में छात्रों को वित्तीय सहायता का भी प्रस्ताव किया गया है. अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों को भी आर्थिक मदद का प्रस्ताव है.
![असम बजट 2019: एक रुपये किलो चावल और दुल्हन को एक तोला सोना देने का प्रस्ताव Assam budget 2019: Proposal to give gold to the bride in the budget of Assam असम बजट 2019: एक रुपये किलो चावल और दुल्हन को एक तोला सोना देने का प्रस्ताव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/06231055/bsdv.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गुवाहाटी: असम के वित्त मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को राज्य का 2019-20 बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने 1,193 करोड़ रुपये के घाटे का बजट पेश करते हुए किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं किया है. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने गरीबों को एक रुपये किलो की कीमत पर चावल देने और दुल्हन को एक तोला सोना देने का प्रस्ताव किया है. बजट में छात्रों को वित्तीय सहायता का भी प्रस्ताव किया गया है. अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों को भी आर्थिक मदद का प्रस्ताव है.
सरमा ने कहा कि असम जैसे विशेष श्रेणी वाले राज्यों में 10 लाख रुपये तक के कारोबार वाली कंपनियों के लिए माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत पंजीकरण कराना जरूरी है. लेकिन छोटे कारोबार और उनके छोटे आधार को देखते सरकार ने जीएसटी के तहत पंजीकरण की सीमा को बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया है. जीएसटी परिषद की मंजूरी के बाद इसे एक फरवरी से लागू किया गया है.
वित्त मंत्री ने सामान के आपूर्तिकर्ताओं के लिए जीएसटी के तहत पंजीकरण की सीमा को बढ़ाकर 40 लाख रुपये कर दिया है. हालांकि, सेवा आपूर्तिकर्ताओं के लिए यह सीमा 20 लाख रुपये ही रहेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत केंद्र सरकार असम में 57 लाख परिवारों को तीन रुपये किलो पर चावल उपलब्ध करा रही है. इसका लाभ राज्य की 2.46 करोड़ की आबादी को मिल रहा है.
पद संभालने के बाद एक्शन मोड में प्रियंका गांधी, पार्टी नेताओं से कर रही हैं ताबड़तोड़ मुलाकत
हेमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राज्य के नागरिकों के लिए खाद्य सुरक्षा की स्थिति को और मजबूत करने के लिए हम गरीबों को तीन के बजाय एक रुपये किलो की दर पर चावल उपलब्ध कराएंगे. इसका लाभ 53 लाख परिवारों को मिलेगा. सरकार ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को बेटी की शादी पर एक तोला (11.66 ग्राम) सोना देने का भी प्रस्ताव किया है.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा से ED की पूछताछ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)