बजट 2019: चुनावी साल के बजट में खाद्य सब्सिडी में हो सकता है 20% तक का इजाफा
साल 2019 चुनावी साल है और अंतरिम बजट पेश होने वाला है. इस बजट में खाद्य सब्सिडी बिल 1.80 लाख करोड़ रुपये के तक बढ़ सकता है, जो कि इसका अब तक का उच्चतम स्तर होगा. साथ ही इसमें पिछले साल के आवंटन से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी.
नई दिल्ली: साल 2019 चुनावी साल है और अंतरिम बजट पेश होने वाला है. इस बजट में खाद्य सब्सिडी बिल 1.80 लाख करोड़ रुपये के तक बढ़ सकता है, जो कि इसका अब तक का उच्चतम स्तर होगा. साथ ही इसमें पिछले साल के आवंटन से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी.
एक सरकारी अधिकारी ने कहा, "इस साल कई फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भारी बढ़ोतरी हुई है और इसीलिए खादय उत्पादों के लिए बजट आवंटन में काफी वृद्धि करने की आवश्यकता है. केंद्र ने नवंबर 2016 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लागू करना शुरू किया, जिसके तहत हर महीने 80 करोड़ से अधिक लोगों के लिए खाने-पीने के उत्पादों की सप्लाई की जाती है.
पिछले साल खाद्य सब्सिडी के लिए 1.4 लाख करोड़ रुपये का आवंटन हुआ था. 1.80 लाख करोड़ रुपये की इस सब्सिडी के अलावा, खाद्य मंत्रालय ने भंडारण और अन्य उद्देश्यों के लिए 20,000 करोड़ रुपये की मांग की है. वित्तीय वर्ष 2018-19 में खाद्य मंत्रालय को 1.74 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे.