नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे लोकसभा में देश का आम बजट पेश करेंगी. इससे पहले वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन से ब्रीफकेस की जगह एक लाल रंग पोटली में बजटीय दस्तावेज लेकर निकलीं. इस पोटली के ऊपर अशोक स्तंभ का चिह्न बना हुआ है. इस पोटली को लेकर मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने ट्वीट कर कहा, "ब्रीफकेस के बजाय लाल कपड़े में बजट दस्तावेज रखे हैं, यह भारतीय परंपरा है. यह पश्चिमी विचारों की गुलामी से हमारे आगे बढ़ने का प्रतीक है. यह एक बजट नहीं है, बल्कि यह एक बहीखाता है."





निर्मला सीतारमण जिस पोटली में बजटीय दस्तावेज लेकर राष्ट्रपति भवन से निकली हैं, उसे लाल रंग के एक कपड़े में फोल्ड करके रखा गया है. इस पोटली के ऊपर अशोक स्तंभ का चिह्न बना हुआ है, और ये एक सुनहरी रंग की डोर बंधा हुआ है. वैसे तो आम तौर पर वित्त मंत्री बजट के दस्तावेज को ब्रीफकेस में लेकर जाते हैं, लेकिन निर्मला सीतारमण ने इस बार इस परंपरा को बदल दिया है.


बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री का बजट भाषण सुबह 11 बजे लोकसभा में शुरू होगा. गुरुवार को आए आर्थिक सर्वेक्षण से अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार की दिशा और नीति साफ हो गई है. जल संकट और किसानों के लिए बजट में बड़े एलान हो सकते हैं.


ABP न्यूज पर देखिए 'मोदी सरकार 2' के पहले आम बजट पर सबसे बड़ी कवरेज लगातार | Full Coverage