नई दिल्ली: 5 जुलाई को आने वाले बजट से पहले किसान संगठन FAIFA ने सरकार से नई टैक्स व्यवस्था के तहत सिगरेट पर टैक्सेशन में 'त्रुटि' को ठीक करने का आग्रह किया है. अखिल भारतीय किसान संघों (FAIFA) के महासंघ ने कहा कि 2011-12 से 2017-18 के बीच सिगरेट पर टैक्स में 202 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे वैध सिगरेट की मात्रा में कमी आई है.


साल 2012-13 के बाद से सिगरेट पर टैक्स में 25 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. FAIFA ने दावा किया कि टैक्स में बढ़त से बाजार में भारी मात्रा में अवैध सिगरेट की आवक हुई है. भारत में वैध सिगरेट उद्योग का आकार जो कि 2011-12 में 110 बिलियन था, 2016-17 में 25 प्रतिशत घटकर लगभग 83 बिलियन सिगरेट रह गया है.


इसके उलट अवैध सिगरेट सेगमेंट 2017 में लगभग 26 बिलियन सिगरेट तक बढ़ गया है. ये कुल सिगरेट उद्योग का लगभग एक-चौथाई है. इसके कारण किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही इन्होंने किसानों की आय बढ़ाने के लिए तम्बाकू निर्यात प्रोत्साहन को बहाल करने की मांग भी की है.


5 जुलाई को पेश किया जाएगा बजट


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को संसद में पूर्ण बजट पेश करने जा रही हैं. सरकार विभिन्न संस्थानों से मुलाकात कर बजट पर उनके सुझाव भी ले रही है. इस बीच आम आदमी में बजट को लेकर कितनी जानकारी है, इसके लेकर वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर एक प्रतियोगिता शुरू की है. वित्त मंत्रालय के ट्विटर हैंडल पर बजट से संबंधित सवाल दिए जा रहे हैं. इन सवालों के जवाब देकर आप अपने बजट के ज्ञान को और बढ़ा सकते हैं.


मुंबई: मलाड में दीवार गिरने से 13 लोगों की मौत, कई और लोगों के दबे होने की आशंका