Budget 2019: पीएम आवास योजना के तहत 2022 तक 1.95 करोड़ घर बनाने की योजना- निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि 2022 तक 1.95 करोड़ घर उपलब्ध कराएंगे. पहले जो घर पहले 314 दिनों में बनते थे अब केवल 114 दिनों में बन रहे हैं.
![Budget 2019: पीएम आवास योजना के तहत 2022 तक 1.95 करोड़ घर बनाने की योजना- निर्मला सीतारमण Budget 2019 Finance minister nirmala sitharaman says 2022 we will make nearly 2 crore houses for poor people Budget 2019: पीएम आवास योजना के तहत 2022 तक 1.95 करोड़ घर बनाने की योजना- निर्मला सीतारमण](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/05120311/NIRMALA.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार दो की पहला आम बजट पेश कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं की. सबसे महत्वपूर्ण घोषणाओं में गरीब लोगों को घर देने की योजना है. निर्मला सीतारण ने कहा कि साल 2022 तक गरीबों के लिए 1.95 घर बनेंगे और हम अपने वादे के प्रति प्रतिबद्ध हैं
निर्मला सीतारमण ने कहा, ''पीएम आवास योजना के तहत 1.5 करोड़ घर बनाए गए. अगले दो साल में 1.95 करोड़ घर बनाने की योजना है. पहले 314 दिनों में घर बनते थे और अब केवल 114 दिनों में घर बन रहे हैं.''
सीतारमण ने कहा, '' हमारा जोर अब इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने पर है. भारतमाला परियोजना के जरिए हम देश के हर गांव तक पक्की सड़क पहुंचा रहे हैं और नेशनल हाइवे का निर्माण कर रहे हैं.''
वित्त मंत्री ने कहा, ''हमारा लक्ष्य है कि 2022 तक हर गांव में बिजली पहुंचेगी. उज्ज्वला योजना और सौभाग्य योजना के जरिए देश में काफी बदलाव आया है.लगभग सभी गावों तक गैस कनेक्शन पहुंचेगा''
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)