BUDGET 2019: बेटी को बजट पेश करते हुए देखने के लिए लोकसभा पहुंचे निर्मला सीतारमण के माता-पिता
आज लोकसभा में बजट पेश करते ही निर्मला सीतारमण देश की ऐसी पहली महिला वित्त मंत्री बन जाएंगी, जिन्होंने सिर्फ वित्त मंत्री रहते ही बजट पेश किया है. इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए उनके माता-पिता भी लोकसभा पहुंचे हैं.
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में बजट पेश करने के साथ ही देश की पहली महिला वित्त मंत्री बन जाएंगी, जिन्होंने सिर्फ वित्त मंत्री रहते हुए बजट पेश किया है. इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए सारा देश आतुर है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की माता सावित्री और पिता नारायणन सीतारमण अपनी बेटी को बजट पेश करते हुए देखने के लिए लोकसभा पहुंचे हैं.
#WATCH Delhi: Parents of Finance Minister Nirmala Sitharaman - Savitri and Narayanan Sitharaman - arrive at the Parliament. She will present her maiden Budget at 11 AM in Lok Sabha. #Budget2019 pic.twitter.com/Wp3INz7ifN
— ANI (@ANI) July 5, 2019
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे लोकसभा में देश का आम बजट पेश करेंगी. इससे पहले वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन से ब्रीफकेस की जगह एक लाल रंग पोटली में बजटीय दस्तावेज लेकर निकलीं. इस पोटली के ऊपर अशोक स्तंभ का चिह्न बना हुआ है.
बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में भी अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है. शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन और बजट से पहले अच्छी तेजी के साथ खुला है. सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है और ये 40,000 के पार हो गया है. निफ्टी में 32.10 अंकों की तेजी देखी गई है और ये 0.27 फीसदी बढ़कर 11,978.85 पर कारोबार कर रहा है.
ABP न्यूज पर देखिए 'मोदी सरकार 2' के पहले आम बजट पर सबसे बड़ी कवरेज लगातार | Full Coverage