Budget 2019: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे लोकसभा में देश का बजट पेश करेंगी. साल 2014 में सत्ता में आई मोदी सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान बजट की परंपरा में दो बदलाव किए थे. इस बार भी मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश होने से पहले दो बड़े बदलाव किए हैं. इस बार ‘बजट’ शब्द में बदलाव करके इसे ‘बही खाता’ की संज्ञा दी गई है. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के हाथ में 'बजट ब्रीफकेस' की जगह आज लाल रंग की एक पोटली दिखी. साल 1999 से अबतक एनडीए की सरकार के दौरान बजट की पांच परंपराएं बदली गई हैं.


लाल पोटली ने ली ब्रीफकेस की जगह


बता दें कि सुबह से ही सबकी नज़रें वित्त मंत्री के ब्रीफकेस पर टिकीं थीं, लेकिन जब वित्त मंत्री सीतारमण वित्त मंत्रालय से अपनी पूरी टीम के साथ निकलीं तो उनके हाथ में ब्रीफकेस नहीं बल्की लाल रंग की एक पोटली थी, जिसपर अशोक स्तंभ का चिह्न लगा हुआ था. जबकि हमेशा से बजट वाले दिन वित्त मंत्री अपने मंत्रालय से ब्रीफ केस लेकर ही निकलते थे.


बजट नहीं ये 'बही खाता है


इतना ही नहीं इस बार ‘बजट’ को ‘बही खाता’ कहा जा रहा है. मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ कृष्णमूर्ति वी. सुब्रमण्यन ने कहा है, ‘’यही भारतीय परंपरा है. यह पश्चिमी विचारों की गुलामी से निकलने का प्रतीक है. यह एक बजट नहीं है, लेकिन एक 'बही खाता’ है.’’ 





बजट के ब्रीफकेस का इतिहास

साल 1733 में ब्रिटिश प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री रॉबर्ट वॉलपोल 'बजट' पर लेदर बैग के साथ संसद आए थे. चमड़े के बैग को फ्रेंच भाषा में बुजेट कहा जाता है, इसीलिए इस परंपरा को बजट कहा जाने लगा. बजट ब्रीफकेस का आकार तो लगभग एक जैसा ही रहा, लेकिन रंग में कई बार बदलाव आया. अंग्रेजों ने इस परंपरा को भारत में भी बढ़ाया जो पिछले अंतरिम बजट तक जारी रहा.

इससे पहले एनडीए सरकार ने बजट को लेकर क्या बदलाव किए?

  • बजट पेश करने का वक्त बदला


साल 2000 तक केंद्रीय बजट शाम 5 बजे पेश किया जाता था. ये परंपरा अंग्रेजों के समय से चली आ रही थी, लेकिन साल 2001 में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने सुबह 11 बजे बजट पेश कर नई परंपरा शुरू की.

  • बजट पेश करने की तारीख बदली


पहले बजट फरवरी के आखिरी वर्किंग डे के दिन पेश होता था, लेकिन मोदी सरकार अब बजट को फरवरी के पहले वर्किंग डे के दिन पेश करती हैं.

  • अब आम बजट में ही पेश होता है रेल बजट


साल 2016 तक केंद्रीय बजट से कुछ दिन पहले रेल बजट पेश किया जाता था. साल 2017 में रेल बजट को केंद्रीय बजट के साथ ही पेश किया गया. ऐसा होने से पिछली 92 साल की पुरानी परंपरा बदल गई और रेल बजट और आम बजट एक साथ पेश होने लगा.

यह भी पढ़ें-

World Cup 2019 Semi finals: भारत किस टीम से खेलेगा विश्व कप का सेमीफाइनल मैच, जानिए सभी समीकरण

World Cup 2019: नेट रन रेट के गणित ने पाकिस्तान का सफर किया लगभग खत्म, टॉस हारते ही हो जाएगा सेमीफाइनल से बाहर

दिल्ली-NCR को आज मिल सकती है गर्मी से राहत, कल हुई बूंदाबांदी के बाद आज तेज बारिश की संभावना

गुजरात: 2 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव आज, विदेश मंत्री जयशंकर और BJP नेता ठाकोर की जीत तय